खेलमंदसौरमध्यप्रदेश
जिला बॉस्केटबॉल संघ के खिलाड़ियों ने गुना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लहराया परचम

{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}]
खिलाड़ियों व कोच का मंदसौर पहुंचने पर किया भव्य स्वागत
मन्दसौर। जिला बॉस्केटबॉल संघ मंदसौर के खिलाड़ी गुना में आयोजित हुई 68वीं राज्यस्तरीय शालेय बास्केटबाल प्रतियोगिता में आयोजित हुई प्रतियोगिता में परचम लहराकर मंदसौर लोटे जिनका स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।
गुना में आयोजित बालक/बालिका 14 एवं 17 वर्ष की बॉस्केटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें जिला बॉस्केट बॉल संघ के खिलाड़ियों ने सहभागिता कर बालक 14 वर्ष में विराज सलोद सुमित सोलंकी ने सिल्वर मेडल, बालक 17 वर्ष में भविष्य कुमार ने सिल्वर मेडल, बालिका-17 वर्ष में श्रुति राठौर ने गोल्ड मेडल, बालिका 14 वर्ष में अनुष्का भदौरिया ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया कर मंदसौर का नाम रोशन किया। कोच नरेंद्र सिंह सिसोदिया रहे।
सभी खिलाड़ियों एवं कोच का मंदसौर रेल्वे स्टेशन पर बास्केटबाल बॉल परिवार बंसी राठौर सांसद प्रतिनिधि खेल युवा कल्याण विभाग, मनोज जैन भाजपा नेता, महेश सोलंकी जिला भाजपा सदस्य, रूपेश सोलंकी पत्रकार, संतोष परसाई, राहुल सैनी, गौरव मराठा, दीपांशु ग्वाला, हेमंत व्यास, अंकुर त्रिपाठी सहित जिला बास्केटबाल संघ के खिलाड़ियों ने पुष्पमाला के साथ स्वागत कर उन्हें बधाई दी।