तन-मन समर्पित कर भक्ति भाव व उत्साह के साथ भक्तों ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, मंदिरों में बाल गोपाल का किया आकर्षक श्रंगार

सत्यनारायण बैरागी
मंदसौर जिले के बाबुल्दा मे मंदिरों में बाल गोपाल का किया आकर्षक श्रंगार किए गए वहीं तन-मन समर्पित कर भक्ति भाव व उत्साह के साथ भक्तों ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया। भक्ति भाव और उल्लास का यह आयोजन दो दिनों तक मनाया गया। रात 12 बजे श्री राम मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया । जिसके बाद हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिये।
भगवान श्री कृष्णा की जन्मस्थली में आज जन्माष्टमी पर्व भक्ति भाव और उल्लास के साथ मनाया गया। आज सुबह से ही भगवान श्री कृष्ण के मंदिरों में श्रद्धालुओं भारी भीड़ रही। बता दें कि इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर्व 2 दिन मनाया जाएगा। इसी के चलते राम मंदिर में जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। वही रात 12 बजे मंदिर के पट खुलने के बाद धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हुआ और तत्पश्चात महाआरती की गई है और श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान द्वारकाधीश के दर्शन लाभ लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया ।