जिला स्तरीय महिला बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

********************
मंदसौर(राजकुमार जैन)। प्रतियोगिता संयोजक जिला एथलेटिक्स कोच, श्री मुकेश भटेवरा ने बताया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दस का दम थीम अन्तर्गत जिलास्तरीय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आयोजन नूतन स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल पर हुआ।
जिसका समापन 16 मार्च को देर शांम नगर पालिका सभापति श्रीमती भारती पाटीदार, सांसद प्रतिनिधि श्री बंसी राठौर, आदिम जाति कल्याण विभाग अधिकारी सुश्री रेखा पांचाल, जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवड़ा, श्रीमती आरती जैन प्राचार्य लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य आतिथ्य में हुआ, प्रतियोगिता के व्यक्तिगत वर्ग में विजेता सुश्री रेखा पांचाल और उपविजेता बीना गर्ग रही।
वही डबल्स (टीम वर्ग) में विजेता सुश्री बीना गर्ग और सुश्री रेखा पांचाल की टीम और उपविजेता श्रीमती संतोष राणावत और विंसी जैन की टीम रही विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया गया, आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग, मन्दसौर द्वारा कराया गया, जिसको सफलता पूर्वक जिला बैडमिंटन सचिव श्री कुलदीप सिंह चौहान, श्री नवीन जैन, सुश्री सौम्या मेहता द्वारा सफलता पूर्वक संचालित किया।