
///////////////////
ताल –शिवशक्ति शर्मा
भाजपा के बागी निर्दलीय उम्मीदवार रमेश मालवीय के नाम वापसी एवं समर्थन से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय के जन समर्थन के दौरान कार्यकर्ताओं का इजाफा देखने को मिल रहा है।
यह नजारा चिंतामणि मालवीय के जनसंपर्क के दौरान स्वत: कार्यकर्ताओं उमड़ी भीड़ एवं जन संवाद से स्पष्ट देखने को मिल रहा है।
चिंतामणि मालवीय मतदाताओं को आश्वस्त कर रहे हैं कि भाजपा की सफलता पर क्षेत्र में विकास के द्वार खुलेंगे और हर मतदाता की समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाने तथा मैं नित्य प्रति हर समस्या ने निदान हेतु आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर संभव आपके साथ खड़ा मिलूंगा इसमें किसी प्रकार का संशय नहीं रखें।
आपकी परम्भिक समस्याएं सड़क, बिजली, पानी, शासन स्तर पर अटकी योजनाएं एवं अधुरी पड़ी योजनाओं का शीघ्र निराकरण प्राथमिकता के अनुसार निपटने का भरसक प्रयास करूंगा।मुझे केवल आपका आशीर्वाद चाहिए।
एक तरफ भाजपा में एकजुटता दिख रही।परिणाम स्वरूप चिंतामणि मालवीय की सभाओं एवं जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं की संख्या देखकर अनुमान लगाया जा सकता है।
वहीं कांग्रेस का दो खेमों में बंट जाने से अब चुनावी गणित अलग हो सकता है।अब देखना है कि मतदाता अपना निर्णय क्या करते हैं,यह समय ही बताएगा।