मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 25 जनवरी 2023 बुधवार

===============

जिला सहकारी बैंक में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर महिला कर्मचारियों ने बनाई आकर्षक रंगोली

मंदसौर। जिला सहकारी बैंक में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर शोर से चलती रही। आज एक भव्य कार्यक्रम में कार्यपालन अधिकारी श्री कनेश झंडावंदन करेगे। इससे पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला सहकारी बैंक के मुख्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई जिसे सभी ने सराहा।

=============

प्रातः 7 से 8 बजे के बीच सभी सरकारी भवनों में ध्वजारोहण हो जाए : विधायक श्री सिसोदिया

गणतंत्र दिवस मुख्य कार्यक्रम के पश्चात विभागों की झांकियां गांधी चौराहे तक जाएगी : कलेक्टर

मंदसौर 25 जनवरी 23/ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में शहर के सभी समाज जन, प्रबुद्ध जन की एक विशेष बैठक जिला पंचायत सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि सभी समाज जन एवं बुद्धिजीवी वर्ग एवं आम नागरिक गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सपरिवार आए। यह हम सभी का राष्ट्रीय पर्व है। यह पर्व किसी वर्ग विशेष का नहीं है। प्रातः 7 से 8 बजे के बीच सभी सरकारी भवनों में ध्वजारोहण हो जाए। उसके पश्चात सभी लोग गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में आए। सभी समाज के लोग सोशल मीडिया पर भी गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों से अपील भी करें। विधायक ने कहा कि मैं स्वयं गुडभेली एवं खोराना ग्राम के सैनिक परिवारों को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रित करूंगा और उन्हें परिवार सहित लाऊंगा। आप सभी आम नागरिक भी किसी के निमंत्रण की प्रतीक्षा ना करें। यह हम सभी का राष्ट्रीय पर्व है। इसमें हम सभी को आना चाहिए।

बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, एडिशनल एसपी श्री गौतम सोलंकी सभी समाज के वरिष्ठ जन, बुद्धिजीवी वर्ग मौजूद थे।

कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा कहा गया कि सभी समाज जन अधिक से अधिक संख्या में गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में आए तथा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के द्वारा तैयार की गई झांकियों को इस बार कार्यक्रम के पश्चात गांधी चौराहे तक दिखाया जायेगा। प्रातः 9 बजे कॉलेज ग्राउंड में ध्वजारोहण होगा। जिसमें इस बार पहली बार राजकीय खेल मलखंब भी शामिल होगा। इसमें दो बैंड भी होंगे तथा 14 प्लाटून मार्च पास्ट करेंगे। पांच सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे। पूरा कार्यक्रम डेढ़ घंटे तक चलेगा। इसलिए सभी लोग इस कार्यक्रम में आए। फोटो संलग्‍न

=============

अवैध पिस्टल रखने वाले आरोपी को 02 वर्ष का कठोर कारावास की सजा

मंदसौर। माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्री राहुल सोलंकी साहब द्वारा आरोपी बालू उर्फ पुखराज पिता पुरूषोत्तम पवार निवासी ग्राम चंदरपुरा जिला-मंदसौर को अपराध मे दोषी पाते हुये 02 वर्ष का कठोर कारावास व 1,000/-रुपये के अर्द्धदण्ड से दंडिण्त किया।

अभियोजन सहायक मीडिया प्रभारी बलराम सोलंकी द्वारा बताया गया कि दिनांक 06.03.2014 को शहर कोतवाली पुलिस को मुखबीर सूचना मिली की आरोपी नरेन्द्र बाछडा ने देषी पिस्टल बेचने के लिये बालू उर्फ पुखराज, गोटू उर्फ विकास को दिया है । तीनो आरोपी सरकारी अस्पताल के बगीचे में पिस्टल चैक कर रहे है तत्काल घेराबंदी कर पिस्टल सहित पकड़ा जा सकता है। सूचना विष्वसनीय होने से हमराह फोर्स के सरकारी अस्पताल के सामने बगीचे में पुलिस पहुंची जहां पर देखा तो तीनो आरोपीगण पिस्टल को चैक करते हुये दिखे। पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ना चाहा तो आरोपी नरेन्द्र दीवार फांदकर फरार हो गया, मौके पर बालू उर्फ पुखराज पिता पुरूषोत्तम पवार निवासी ग्राम चंदरपुरा व गोटू उर्फ विकास को पकड़ा तथा एक एक देषी पिस्टल के साथ पकड़ा गया व पूंछताछ करते तो आरोपी बालू उर्फ पुखराज द्वारा उक्त पिस्टल नरेन्द्र से खरीदना बताया। आरोपीगण के पास पिस्टल रखने का कोई वैध लायसेंस नहीं होने से पुलिस द्वारा थाना शहर कोतवाली में आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक अनुसंधान कार्यवाही पूर्णकर अभियोग-पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री बलराम सोलंकी द्वारा किया गया।

===========.

सुशासन भवन में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” ये है मतदाता दिवस की थीम

मंदसौर 25 जनवरी 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौतम सिंह द्वारा सुशासन भवन में जिला अधिकारियों को राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र (ईपिक कार्ड) भी वितरित किए गए। इस दौरान मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित निबंध, चित्रकला, स्लोगन व वादविवाद प्रतियोगिताओं के प्रथम तीन विजेताओं को पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए। कलेक्टर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा भेजे गये संदेश का वाचन किया। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को शपथ दिलाई गई तथा नये युवा मतदाताओं को बैज भी लगाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रंजीत कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री बिहारी सिंह, मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, जिलाधिकारी, युवा मतदाता मौजूद थे।

मध्यप्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का सिलसिला वर्ष 2011 से प्रारंभ हुआ है। अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी लोकतंत्र के इस पवित्र उत्सव को प्रतिवर्ष 25 जनवरी को पूरे उत्साह और उमंग के साथ राज्य, जिला एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर मनाया जाता है। लोकतंत्र को मजबूत करने और मतदाता जागरूकता के लिये आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में सभी वर्ग के लोग भाग लेते हैं। मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का यह 12 वा अवसर है। मध्यप्रदेश के मतदाताओं को ईवीएम की विश्वसनीयता और पारदर्शिता से अवगत करवाया गया है। ईवीएम के साथ वीवी पैट के उपयोग की जानकारी मतदाताओं को देने के लिये भी व्यापक पहल की गई है।

मतदाता दिवस के अवसर पर ली गई शपथ

‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।‘‘

=============

विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न करने पर होगी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही : कलेक्टर

कलेक्टर ने विद्युत आपूर्ति के संबंध में एमपीईबी विभाग के साथ की बैठक 

मंदसौर 25 जनवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने संयुक्त रूप से पुलिस कंट्रोल रूम में विद्युत आपूर्ति के संबंध में एमपीईबी विभाग के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने एमपीईबी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान अगर कोई कर्मचारी विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न करता है, तो उसके विरुद्ध कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही ऐसे व्यक्तियों पर एफआईआर भी दर्ज होगी। हड़ताल शांतिपूर्ण करने के अलावा अशांति उत्पन्न न करें। फोटो संलग्‍न

============

प्रभारी मंत्री श्री दत्‍तीगांव ने दी गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं

मंदसौर 25 जनवरी 23/औद्योगि‍क नीति एवं निवेश प्रोत्साहन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने प्रदेश के साथ ही मंदसौर जिले के नागरिकों को भी 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकांमनाए दी है। प्रभारी मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सब साम्प्रदायिक सौहार्द, सद्भाव, प्रेम एंव भाईचारें की अपनी गौरवशाली परम्परा को बरकरार रखते हुए प्रदेश एवं जिले की खुशहाली के लिए कार्य करने का संकल्प ले। मंत्री श्री दत्‍तीगांव ने नागरिकों के सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना करते हुए कहा कि यह दिन हमें राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है। उन्होने कहा है कि मध्यप्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर हैं। प्रदेश को तेजी से आगे बढ़ाने के लिये सभी नागरिक अपने दायित्वो, कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें और मध्यप्रदेश को आगे बढ़ायें। उन्होने कहा है कि आयें हम मध्यप्रदेश को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाने के लिये हम सब मिलकर काम करें तथा मध्यप्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बनायें।

==============

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने दी नागरिकों को गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएँ

  मंदसौर 25 जनवरी 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश विकास के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर नागरिक आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में अपना योगदान दे और मध्यप्रदेश को आगे बढ़ायें। उन्होने कहा है कि आयें हम मध्यप्रदेश को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाने के लिये हम सब मिलकर काम करें तथा मध्यप्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बनायें।

================

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री श्री डंग ने दी गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएँ

मंदसौर 25 जनवरी 23/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने नागरिकों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकांमनाए दी है। मंत्री श्री डंग ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सब साम्प्रदायिक सौहार्द, सद्भाव, प्रेम एंव भाईचारें की अपनी गौरवशाली परम्परा को बरकरार रखते हुए प्रदेश एवं जिले की खुशहाली के लिए कार्य करने का संकल्प ले।

===========

लोकसभा सांसद श्री गुप्ता ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

मंदसौर 25 जनवरी 23/ लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने मंदसौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि हमारा देश अब विकास की राह पर है। देश का परिदृश्य बदल रहा है। देश को विकास की ऊचाईयों तक ले जाने के लिये हम सब भी सहभागी बनें। उन्होंने सभी से अपने-अपने क्षेत्र में पूरी क्षमता से काम कर देश की तरक्की में अपना योगदान देने की अपील की है।

============

जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पाटीदार ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

मंदसौर 25 जनवरी 23/ जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने गणतंत्र दिवस के राष्ट्रपर्व पर जिले के सभी नागरिकों एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज से जुड़े समस्त जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी है एवं आग्रह किया कि सभी इस पर्व को आनंद एवं उल्लास के साथ मनाएं तथा पंचायती राज को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।

================

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दी गणतंत्र दिवस पर बधाई

मंदसौर 25 जनवरी 23/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर श्री गौतम सिंह तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाए देते हए कहा, कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस पर नागरिकों से प्रेम भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द की अपनी परम्परा को निभाते हुए जिले के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करने का आव्हान किया।

===============

26 जनवरी को सुशासन भवन में सुबह 8 बजे होगा झण्डावंदन

मंदसौर 25 जनवरी 23/ गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को कलेक्‍टोरेट कार्यालय (सुशासन भवन) मंदसौर में सुबह 8 बजे झण्डा वंदन किया जायेगा। कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह द्वारा झंडा वंदन किया जाएगा।

================

जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक 30 जनवरी को 

मंदसौर 25 जनवरी 23/ जिला सड़क सुरक्षा समिति मंदसौर के सदस्‍य सचिव द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति मंदसौर की बैठक 30 जनवरी 2023 को आयोजित की गई। बैठक 30 जनवरी 2023 को नवीन कलेक्‍टोरेट सभा कक्ष में दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी।

=============

जिला स्‍तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में वित्‍त मंत्री श्री देवड़ा करेंगे ध्वजारोहण

मंदसौर 25 जनवरी 23/ गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ध्‍वजारोहण करेंगे।

================

गणतंत्र दिवस का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

मंदसौर 25 जनवरी 23/ कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा। तय कार्यक्रम अनुसार प्रात: 8.55 बजे मुख्‍य अतिथि का आगमन, प्रात: 9 बजे ध्‍वजारोहण, राष्‍ट्रगान की धुन, प्रात: 9.05 बजे मुख्‍य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, प्रात: 9.17 बजे माननीय मुख्‍यमंत्रीजी का संदेश वाचन, प्रात: 9.27 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर, प्रात: 9.30 बजे परेड द्वारा मार्च पास्‍ट, प्रात: 9.45 बजे सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, प्रात: 10.10 बजे झॉकियों का प्रदर्शन एवं प्रात: 10.30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

================

भारत पर्व पर होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

मंदसौर 25 जनवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व आयोजित किया जायेगा। भारत पर्व में मुख्‍य अतिथि वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा होंगे। भारत पर्व 26 जनवरी को सायंकाल 6 बजे से कुशाभाउ ठाकरे प्रेक्षाग्रह में आयोजित किया जायेगा। भारत पर्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती होगी।

===============

26 जनवरी को रहेगा शुष्क दिवस

मंदसौर 25 जनवरी 23/ गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) शुष्क दिवस घोषित किया गया हैं। गणतंत्र दिवस पर जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकाने/गोदाम/एफएल-3 (होटल बार) एवं मद्यभण्डागार बंद रखे जायेंगे। शुष्क दिवस पर सम्पूर्ण जिले में मदिरा का क्रय-विक्रय भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

==============

26 जनवरी की शाम अपने भवनों में करें आकर्षक रौशनी

मंदसौर 25 जनवरी 23/ 26 जनवरी की संध्या को प्रदेश के समस्त शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर आकर्षक रौशनी की जाये। निजी संस्थान भी अपने बड़े भवनों में रौशनी करें। इस संदर्भ में कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों से कहा है कि वे अपने जिला कार्यालयों एवं अधीनस्थ संस्थान भवनों में 26 जनवरी की शाम आकर्षक रौशनी करायें। उन्होंने निजी संस्थाओं से भी अपील की है कि वे भी अपने संस्थान भवनों मे 26 जनवरी की शाम को आकर्षक रौशनी करें।

==============

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}