नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 07 मई 2024 मंगलवार

==========================

पत्रकारों ने पोस्‍टल बैलेट से मतदान किया
निर्वाचन आयोग ने पहली बार पत्रकारों को दी यह सुविधा

नीमच 6 मई 2024, लोकसभा निर्वाचन में मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लिए नीमच जिले के पत्रकारों ने
कलेक्‍टोरेट नीमच के गार्ड रूम में स्‍थापित पोस्‍टल वोटिंग सेंटर पर अपने मत का प्रयोग पोटल बैलेट
से किया। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकार को पोस्टल
बैलेट से वोट डालने की सुविधा प्रदान की है। आयोग ने पत्रकारों के काम को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में
स्थान देकर यह सुविधा प्रदान की है। पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए फॉर्म 12-डी भरकर जमा
करना रहता है। जिन पत्रकारों ने फार्म 12-डी भरकर जमा किया था, वो ही पोस्टल बैलेट से मतदान कर
सकते है। यह सुविधा अन्‍य पत्रकारों को नहीं मिलती है। गौरतलब है, कि भारत निर्वाचन आयोग ने
लोक स्वास्थ्य, गृह (अग्निशमन सेवाएं), ऊर्जा विभाग के अमले सहित निर्वाचन काम में मतदान दिवस
के कवरेज में जुड़े भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी प्राधिकार पत्रधारी पत्रकारों को अत्यावश्यक
सेवा श्रेणी में अधिसूचित किया है। इसका आशय यह है कि सेवा में रत रहने की वजह से कोई भी
मतदान करने से वंचित न रहे। आयोग की मंशा के अनुरूप अधिसूचित सेवाओं के व्यक्ति पोस्टल बैलेट
से मतदान कर सकेंगे।

-00-

निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतने पर कलेक्‍टर द्वारा
तीन अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

नीमच 6 मई 2024, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा लोकसभा निर्वाचन
2024 के तहत निर्वाचन कार्य के सुचारू संपादन एवं निर्वाचन गतिविधियो के निर्वहन में उदासीनता
बरतने और वरिष्‍ठ के आदेशों की अवहेलना करने पर सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी वाणिज्‍यकर
वृत्‍त नीमच श्री जानकीलाल चरपोटा, श्री अंकित राय एवं श्री जयमलसिह बघेल को कारण बताओं
सूचना पत्र जारी किया गया है,कि क्यों न उनके विरूद्ध सेवा आचरण अधिनियम 1969 की धारा-3 क
के तहत अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जाए। इस संबंध में श्री जानकीलाल, श्री अंकित राय एवं श्री
जयमलसिह बघेल को अपना स्पष्टीकरण कारण बताओ सूचना-पत्र की प्राप्ति से 03 दिवस में समक्ष
उपस्थित होकर, प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अनुपस्थिति अथवा स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने की दशा
में उनके विरूद्ध एक पक्षीय योग्य वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
उल्‍लैखनीय है,कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से संपादन एवं
निर्वाचन गतिविधियों के त्‍वरित संचालन हेतु आदेश दिनांक 4 मई 2024 व्‍दारा रिर्जव सेक्‍टर
अधिकारी के रूप में इन तीनों को नियुक्‍त किया गया था। जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में 4 मई को
आयोजित सेक्‍टर अधिकारियों के प्रशिक्षण में सूचना दिये जाने के उपरांत भी ये प्रशिक्षण हेतु नियत
दिनांक पर प्रशिक्षण स्‍थल पर अनुपस्थित रहे। इस पर यह कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया
है।

-00-
मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत मतदान केंद्रों पर पौधारोपण सम्‍पन्‍न
नीमच 6 मई 2024, जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सोमवार को मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण
संरक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई और
आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व्‍दारा मतदान केंद्रों, प्रांगण में पौधा रोपण मतदाताओं से करवाया गया।
मतदाताओं को 13 मई को मतदान केंद्रों पर पहुंचकर, मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। बीएलओ व्‍दारा
मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण भी किया गया। मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण
कार्यक्रम के तहत पिपलोन, आलोरी, पालराखेडा, बिसलवास, धनेरिया कलां, बामनबर्डी, पालसोडा, बोरखेडी कलां,
जागोली, बांसखेडी, कचोली, बिसनिया, भवरासा, बामनिया, जीरन, कुचडौद, कोटडी, अमावली महल, रतनगढ आदि
मतदान केंद्रों पर पौध रोपण किया गया।

-00-

मतदान कर नीली स्याही का निशान दिखाएं

13 मई को नि:शुल्क ब्लड प्रेशर शुगर की जांच करायें
नीमच 6 मई 2024, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा जागरूक नीमच, स्वस्थ नीमच की
पहल अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत मतदान दिवस 13 मई को मतदाता, मतदान कर मतदान करने
का नीली स्याही का निशान दिखाकर निशुल्क ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच करवा सकते है। जिले के विभिन्न
संस्थानों द्वारा 13 मई 2024 को मतदान करने वाले नागरिकों की निशुल्क ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जाँच करवाने
का  अनुरोध  किया है।
नीमच जिला प्रशासन की पहल पर वधवा नर्सिंग होम, विकास नगर  नीमच,चौरडिया हॉस्पिटल, एलआईसी
चौराहा, अम्बेडकर रोड नीमच  ज्ञानोदय हॉस्पिटल, कनावटी,श्रीराम हॉस्पिटल, गांधीनगर नीमच,. मेवाड़ हॉस्पिटल,
विकास नगर नीमच , चौधरी नर्सिंग होम, मेहनोत नगर नीमच ,सुविधा डायग्नोस्टिक सेंटर, डाक बंगले के सामने
नीमच,विनायक हॉस्पिटल, इंदिरा नगर नीमच , पोरवाल चिकित्सालय एवं फोटोलोजी, लेब, शास्त्री नगर, नीमच एवं
गर्ग नर्सिंग होम, मेहनोत नगर नीमच द्वारा मतदान करने का नीली  स्याही का निशान दिखने वाले मतदाताओं
की ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निशुल्क जांच की जावेगी आधिकारिक मतदाताओं से मतदान कर अपने ब्लड प्रेशर
एवं शुगर की निशुल्क जांच करवाने का आह्वान किया गया है।
13 मई को बूथ जाकर मतदान करें, फिल्‍म देखने पर 50 प्रतिशत छूट पाये:-एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया ने
बताया, कि 13 मई को लोकसभा निर्वाचन में मतदाता मतदान केंद्र पर जाकर, मतदान करें और अपनी उंगली पर
मतदान करने की नीली स्‍याही का निशान दिखाकर मनासा रतन सिनेप्‍लेक्‍स टॉकीज मनासा में फिल्‍म देखने
पर 50 प्रतिशत की छूट प्राप्‍त कर सकते है। उन्‍होने मनासा क्षेत्रवासियों से शतप्रतिशत मतदान करने की
अपील की है।
मतदान कर निशान दिखाएं, पेट्रोल डीजल पर दो लीटर की छूट पाये:- रामपुरा के रियल पेट्रोलियम द्वारा मतदाता
जागरूकता अभियान के तहत एक अनूठी पहल की गई है। इसके तहत जो भी मतदाता 13 मई को मतदान
करेगा, वह मतदान करने का निशान दिखाकर, पेट्रोल- डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर की छूट प्राप्‍त कर सकेगा।

-00-

=============

आबकारी विभाग ने की कार्रवाई-चार प्रकरण कायम
2300 कि.ग्रा.लहान नष्‍ट एवं 24 लीटर अवैध कच्‍छी शराब जप्‍त

नीमच 6 मई 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन के
निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.एन.व्यास तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.
एल. सिंघाड़ा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के आसवन परिवहन एवं विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा
लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम सोमवार को आबकारी विभाग नीमच मनासा  की टीम द्वारा
आबकारी उप निरीक्षक सर्वश्री संजय कुमार कवारे,पंकज राठौर एवं दीपक आंजना के नेतृत्व में छापेमारी
के दौरान सीमा पति जितेंद्र चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी चपलाना के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के
अंतर्गत 34(1) का  प्रकरण कायम किया गया तथा ग्राम लसूडिया, मोया तथा चपलाना में लगभग 2300
कि.ग्रा. महुआ लाहन  नष्ट किया गया तथा 24 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त की गई। कार्यवाही में
आबकारी  आबकारी आरक्षक  सर्वश्री विजय सोलंकी ,बलवंत भाटी , महेश गहलोत, हंसराज बिलवाल, दीपक
पाटीदार, शामिल थे। इस प्रकार कुल 4 प्रकरण कायम किए गए। विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी
रहेगा।

-00-

===================

ग्राम दडोली में पाईप लाईन का कार्य पूर्ण–अब कोई समस्‍या नहीं-महाप्रबंधक जल निगम
नीमच 6 मई 2024, जल निगम के महाप्रबंधक श्री जितेन्‍द्र सिह राणावत ने बताया कि नीमच से
प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र में गत दिनों ग्राम दडोली में पाईल लाईन डालने का कार्य ठीक से नहीं
होने से परेशानी के संबंध में खबर प्रकाशित हुई थी। जिसका एस.क्‍यू.सी.की टीम व्‍दारा निरीक्षण किया
गया, जिसके अनुसार नीमच सिंगोली मार्ग पर पेयजल हेतु लाईन बिछाई जाने का कार्य किया जा रहा है।
जगह की उपलब्‍धता अनुसार शोल्‍डर छोडकर लाईन बिछाई जा रही है। खुदाई के दौरान निकाली गई
मिट्टी के कारण धूल उडने की शिकायत प्राप्‍त हुई है, जिस हेतु पानी के टेंकर से छिडकाव किया गया
है। वर्तमान में उक्‍त स्‍थान पर कार्य पूर्ण किया जा चूका है, उक्‍त स्‍थान पर अब कोई किसी तरह
की समस्‍या शेष नहीं है।

-00-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}