सुवासरामंदसौर जिला
सुवासरा में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया

========================
सुवासरा। नगर के आंगनवाड़ी क्रमांक 13 में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। उसमें वार्ड पार्षद श्रीमति निशा महेश धनोतिया पर्यवेक्षक श्रीमति सोनल उबेजा भी उपस्थित हुए। किशोरियों का सम्मान किया गया उपहार दिए गएव टेक होम राशन भी बांटा गया बच्चों को आयरन की सायरप पिलाई गईकार्यकम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता धनोतिया एवं सहायिका भी उपस्थित रही।
वही समीपस्थ ग्राम टोकड़ा मे पर्यवेक्षक सुनीता आर्य द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को शिक्षा और आगे बढ़ने की जानकारी दी गई प्रेरित किया गया। महिलाओ के क़ानून के बारे मे समझाईश दी गई। इस अवसर पर सरपंच सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता चंद्रकला ओझा संगीता संध्या और महिला पुरुष उपस्थित थे ।