समय की पाबंदी,कठोर परिश्रम सफल कॅरियर निर्धारण की है डगर-न्यायाधीश पुष्पा तिलगाम

===============
विद्यार्थियों के सपनों को उड़ान देने हेतु भव्य कॅरियर मेला संपन्न,
नीमच 24 जनवरी 20-23 (केबीसी न्यूज़ )सी एम राइज शा. कन्या उ.मा.वी.नीमच कैंट की कक्षा 11 एवं 12 की छात्राओं के लिए कैरियर मेले का यह कार्यक्रम सी एम राइज स्कूल नीमच केंट एवं भारत विकास परिषद नीमच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। मां सरस्वती,स्वामी विवेकानंद जी,सुभाषचन्द्र बोस की तस्वीर पर अतिथिजन द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
श्रीमती पुनिता निगम द्वारा सरस्वती वंदना के सुरीले स्वर से अतिथि भाव विभोर हुए।
इस अवसर पर छात्राओं को व्यावसायिक मार्गदर्शन देने हेतु श्रीमती पुष्पा तिलगाम द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड नीमच एवं हर्षद बिसेन जिला विधिक सहायता अधिकारी ने न्यायिक क्षेत्र में कैसे कॅरियर बनाया जाए कि जानकारी देते हुए न्यायाधीश पुष्पा तिलगाम ने विद्यार्थी जीवन में समय की महत्ता बताते हुए छात्राओं को मोबाइल से सावधान रहने का संदेश दिया।
सुश्री कामिनी परिहार इण्डियन ओवरसीज बैंक नीमच ने बैंकिंग क्षेत्र में कॅरियर के विभिन्न अवसर बताते हुए बैंक जॉब की विशेषता के रूप में सामाजिक संपर्क,सम्मानित वेतन,उत्तरोत्तर उन्नति के अवसर,जेंडर भेद रहित सुरक्षित कार्यक्षेत्र बता कर किसी भी फेकल्टी की छात्रा बैंक व्यवसाय को चुनने हेतु स्वतंत्र है।
डॉ.माधवी जाधव प्राचार्य एवं प्रो.प्रगति सिंह पॉलीटेक्निक कालेज जावद ने प्रत्येक संकाय की छात्राओं को तकनीकी क्षेत्र में अध्ययन कर कैसे स्वरोजगार एवं वर्तमान तकनीकी संस्थानों में अच्छा वेतन रोजगार प्राप्त करें , संदर्भ में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
सी.ए श्री अरविंद माहेश्वरी ने बताया कि इस क्षेत्र में प्रवेश करने हेतु आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है एवं आप सी.ए का अध्ययन नीमच, जीरन, या किसी भी स्थान से कर सकते हैं,अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं। है। क्लेट परीक्षा की तैयारी के संबंध में जिला विधिक सेवा अधिकारी हर्षित बिसेन ने बताया।
डॉ. श्रद्धा आर्य प्रोफेसर ज्ञानोदय कॉलेज नीमच ने कला संकाय की छात्राओं का उत्साहवर्धन बहुत ही प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान कर किया ,जीवन का प्रत्येक क्षेत्र को कला से जोड़ कर विभिन्न रोजगार अवसर की संभावनाओं से अवगत कराया।
डॉ मनीषा चमड़िया स्त्री रोग विशेषज्ञ संजीवनी अस्पताल नीमच ने चिकित्सा क्षेत्र में जी. एन.एम, फिजियोथेरेपिस्ट, डाईटीशियन ,चिकित्सक के क्षेत्र में करियर मार्गदर्शन प्रदान कर जीवविज्ञान की छात्राओं को लाभान्वित किया।
वीरेंद्र ठाकुर,जन अभियान परिषद. ने प्रेरणादायी गीत छात्राओं संग गा कर वातावरण को खुशनुमा बनाया वहीं केकड़े व सागर की लहर कहानी सुना कर छात्राओं को अजनबी मित्रता से सावधान करते हुए व्यवस्थित जीवन जीने की प्रेरणा दी। बालिका चरित्र निर्माण हेतु प्रेरित किया,”ज्ञान का नशा करो तो सम्मान व सफलता की बीमारी मिलेगी” कथन कह कर बुराईयों से सदैव दूर रहने का महत्वपूर्ण संदेश दिया। छात्राओं को अनूठे अंदाज में जोश संग जयहिंद कर ऊर्जान्वित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य किशोर सिंह जैन ने उपस्थित सम्मानीय अतिथिजन का शौर्य का प्रतीक केसरिया दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिवादन किया ।
इस अवसर पर संदीप खाबिया अध्यक्ष भारत विकास परिषद ,रवि पोरवाल सचिव,पिंटू शर्मा कोषाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजिका सदस्य उपस्थित थे ,कॅरियर मार्गदर्शन प्रभारी कौशल्या उपाध्याय विनीता अग्रवाल एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सविता चौधरी ने किया तथा आभार महेश शर्मा ने माना