
======================
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट के किसान के खेत से सिंचाई के पाइप और ट्रैक्टर ले जाते ग्रामीणों ने रंगेहाथों दो लोगो को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया।
जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को रात्रि में ग्राम आनंदगढ़ तहसील आलोट के किसान सुरेशसिंह पिता पुरसिंह के खेत से सिंचाई के पाइप और ट्रैक्टर ले जाते ग्रामीणों ने रंगेहाथों दो लोगो को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। जिस पर पुलिस ने चोरी गया समान व ट्रैक्टर जप्त किया। सामान ले जाते लोगो से ग्रामीणों ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला की गांव आनंदगढ़ का चौकीदार नानूराम ही चोरों को पनाह दे रहा है । ग्रामीणों ने आनंदगढ़ के नारायण सिंह के नेतृत्व में नायब तहसीलदार मुकेश सोनी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि चौकीदार गांव के लोगो को सुरक्षा के पदस्थ किया जाता है किंतु हमारे गांव का चौकीदार ही चोरी करने वाले लोगो से मिलीभगत करते हुए गांव में चोरिया करवाता है और ग्रामीणों का अहित करता है सभी ग्रामवासी चौकीदार से बहुत नाराज है ग्रामीणों ने मांग की है की तत्काल आनंदगढ़ के चौकीदार नानूराम पिता धन्ना को हटाया जावे अन्यथा पंचायत के सभी ग्रामवासियों को धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा नारायण सिंह ने कहा कि गांव की भलाई और चोरी पर अंकुश लगाने के लिए चौकीदार को हटाना आवश्यक है । ज्ञापन देते समय चौहान, सुरेशसिंह, दानूसिंह,दिनेश,कृपालसिंह, मदनसिंह,धीरापसिंह, श्रवाणसिंह,मानसिंह,नारायणसिंह, शवसिंह, कालूसिंह, प्रधानसिंह ,गोरधनसिंह और भी आनंदगढ़ अरवल्या सोलंकी के लगभग 200 ग्रामीणजन उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन भाजपा नेता एडवोकेट राजेश मंडवारिया ने किया।