भू माफियाओं द्वारा गरीब किसान के साथ की गई 19 लाख की धोखाधड़ी

=======================
मन्दसौर। जिले में भूमाफिया एक बार फिर सक्रिय होकर गरीब किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला आज जनसुनवाई में देखने को मिला एक गरीब किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है किसान को 200000रू देकर रजिस्ट्री करा ली और बाकी 19 लाख रुपए कहा कि बैंक में चलकर देते हैं अभी रजिस्ट्री करा लो और बोल देना की पेमेंट प्राप्त हो गया है थोड़ी देर बाद बैंक में चलकर देते हैं ताकि आप आपके घर तक पेमेंट को सुरक्षित ले जा सको उसके बाद बैंक जाने के बाद बहानेबाजी कर दो-तीन दिनों का बोलकर टालमटोल कर थोड़ा बहुत पैसा देकर कहां की चेक ले लो बैंक में एक साथ इतना बड़ा अमाउंट नहीं निकल रहा है इस पर पैन कार्ड वगैरह डॉक्यूमेंट लगाकर ही निकलेगा तो आप चेक से पैसे निकाल लेना उसके बाद किसान ने कुछ महीनों बाद रजिस्ट्री कैंसिल के आपत्ति लगाई तो किसान को भू माफिया द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है तथा कहा जा रहा है कि अब तुझे नहीं देंगे और जान से मार देंगे किसान को क्रेता द्वारा किसी दूसरे के नाम का चेक 12लाख 70हज़ार रू दिया गया और चेक बाउंस हो गया उसके बाद जब पीड़ित किसान कंवरलाल गायरी ने क्रेता अमजद खान निवासी अचेरी से चेक बाउंस होने का कहा तो अमजद क्रोधित होकर कहां की अगली बार अगर पैसे मांगे या पैसों का नाम लिया तो तुझे गोली मार देंगे इस प्रकार की धमकी दी गई किसान द्वारा आरोप लगाया कि आरोपी अमजद ने किसी जाकिर पिता हाजी गुलाम मोहम्मद नामक व्यक्ति का चेक दिया किसान अनपढ़ है पढ़ा लिखा भी नहीं है किसान के साथ भू माफियाओं द्वारा 19 लाख की धोखाधड़ी की गई और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है ऐसे भू माफियाओं पर प्रशासन को उचित जांच कर कार्रवाई की जाए तथा पीड़ित किशन को न्याय दिलवाया जाए।