वात्सल्य प्रीमियर लीग 2023 पर मंदसौर इंडियन का कब्जा

=============================
समारोह के रूप में हुआ प्रतियोगिता का समापन
मंदसौर। वात्सल्य प्रीमियर लीग 2023 में मंदसौर इंडियन ने मंदसौर मारवरिक्स को चार विकेट से हराकर सीरिज पर कब्जा कर लिया। एक समारोह के रूप में मंदसौर के इतिहास में सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट वीपीएल के पहले सीजन का समापन हुआ। जिसमें विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, समाजसेवी और उद्योगपति प्रदीप गनेड़ीवाल, मुकेश काला, शिवसिंह भाटी, गुरुचरण बग्गा मौजूद थे। टूर्नामें में मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार दीपक पुनिया को दिया गया। वहीं बेस्ट बल्लेबाज का खिताब धु्रवसिंह और बेस्ट बॉलर का खिताब रितीक मुआरा को दिया गया। फाईनल मैच में मैन ऑफ द मैच अश्वीन दास को चुना गया। मौजूद अतिथियों द्वारा विजेता टीम के साथ बेतहरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया।
रविवार को वीपीएल के फाईनल की शुरुआत एक समारोह के साथ हुई। आतिशबाजी से दूधिया आसमान वीपीएल की भव्यता का गवाह बना। कड़ाके की ठंड में भी हजारों की संख्या में दर्शक मैच का लुफ्थ लेने के लिए पहुंचे। यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए मंदसौर मारवरिक्स ने तीन विकेट खोकर 129 रन बनाए। एक समय 44 रनों पर धु्रवसिंह, अंकीत और नरेंद्र भनोतिया के रूप में मंदसौर मारवरिक्स के तीन विकेट आउट हो गए थे। लेकिन उसके बाद माहित ने 41 और शुभम ने 52 रनों की तेज तर्रार नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम 129 तक पहुंच पाई। जवाब में मंदसौर इंडियन की शुरुआत बेहतरीन रही। जिसमें वेदांत गनेड़ीवाल ने 14 गेंदों पर बेहतरीन 35 रनों की पारी खेली। पहला विकेट 67 रनों पर वेदांत के रूप में गिरा। लेकिन तब तक मंदसौर इंडियन काफी हद तक मैच पर पकड़ बना चुकी थी। इसके बाद दीपक पुनिया(20) और अश्वीनदास (24) की बदौलत मंदसौर इंडियन ने दो गेंद रहते हुए लक्ष्य को भेद लिया।