शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में NDLI Club की संगोष्ठी संपन्न

===================
सुवासरा । शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में विश्व बैंक परियोजना उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना अंतर्गत NDLI & NDLI CLUB: An User Awareness Programme पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जगदीशचंद्र बैरागी ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. लीना शाह, ग्रंथपाल शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय, उज्जैन एवं डॉ. ममता मालिक, ग्रंथपाल, शासकीय महाविद्यालय बड़नगर रहे । कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय के ग्रंथपाल भूपेंद्र रठा द्वारा किया गया जिन्होने कार्यक्रम की रूप को बताते हुए मुख्य वक्ताओ का परिचय दिया । कार्यशाला के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. लीना शाह द्वारा विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकगण को भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय के सैद्धांतिक पक्षों एवं उसकी महत्ता को बताया । द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. ममता मालिक द्वारा विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकगण को भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय के व्यावहारिक पक्ष का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया । कार्यक्रम का संचालन विश्वबैंक परियोजना प्रभारी प्रो. सुरेश देवड़ा ने किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के भगवान सिंह बघेल, प्रो. अंजलि व्यास, प्रो. सुभाष चंद्र वर्मा, शंकर परिहार,अरविंद जोशी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में प्रो.दिनेश कुमार पाटीदार ने सभी का आभार व्यक्त किया।