29 जनवरी को प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन
पत्रकार बंधु होंगे राजयोग मेडिटेशन कोर्स में शामिल
((((((((((((((((((((=))))))))))))))))))))))
सीतामऊ । प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शिव बाबा का धाम कहे जाने वाले प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभु उपहार भवन सीतामऊ में 29 जनवरी 2023 रविवार को प्रातः 11 बजे से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सीतामऊ के संचालिका ब्रम्हाकुमारी बहिन कृष्णा दीदी ने संस्कार दर्शन से भेंट वार्ता ने बताया कि वर्ष 1937 से शिव बाबा का पृथ्वी पर आगमन हो गया है और शिव बाबा को हर कोई नहीं देख सकता। वही देखते हैं जो बाबा के ध्यान योग में समाहित हो जाते हैं सुश्री कृष्णा दीदी ने कहा कि बाबा सर्व व्याप्त है और बाबा परमपिता परमात्मा है उसकी ज्ञान की ज्योति जिसके ललाट में पूर्ण रूप से प्रज्वलित हो जाती है वह सब कुछ प्राप्त कर लेता है। बहिन कृष्णा दीदी ने कहा कि मनुष्य अपने इष्ट देव विभिन्न धर्मों के साथ अलग-अलग तरफ से उसे याद करता है पर उसका स्वरूप निराकार होकर जिसका एक ही लोक है जो शिव लोक हैं। हर व्यक्ति शिव बाबा से जुड़े और शिव बाबा को जाने इसके लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिदिन निरंतर बाबा की मुरली ध्यान योग साधना कि जाती है। हमारे यहां नैतिक चारित्रिक बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के लिए राजयोग मेडिटेशन कोर्स की निशुल्क शिक्षा दी जाती है राज्यों के नियमित अभ्यास से व्यक्ति जीवन में आए हर चुनौतियों का सहज एवं सरल रूप से सामना करने के लिए सक्षम हो जाता है राजयोग मेडिटेशन कोर्स करने से मन की शांति, जीवन तनाव मुक्त स्वस्थ्य एवं खुशनुमा जीवन जीने की कला का विकास हो जाता है।
ब्रह्मकुमारी सुश्री प्रिती दीदी ने कहा कि 29 जनवरी 2023 रविवार को प्रातः 11 बजे से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन में शिव बाबा की सुंदर चित्रण युक्त झांकीयों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर संस्कार दर्शन संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया पत्रकार श्याम ग्वाला आदि ने बाबा के ध्यान योग एवं राजयोग मेडीटेशन कोर्स में सम्मिलित होने का संकल्प लिया।