समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 23 जनवरी 2023 सोमवार

======================
मतदाता दिवस 25 जनवरी को
रतलाम 23 जनवरी 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के मुख्य आतिथ्य तथा कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में 25 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे नवीन कलेक्टोरेट कार्यालय सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
==================
विशिष्ठ प्लेसमेंट कैम्पस आगामी 3 फरवरी को
रतलाम 23 जनवरी 2023/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सुजुकी मोटर्स (गुजरात) द्वारा कम्पनी के हंसलपुर प्लांट के लिए एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्पस का आयोजन 3 फरवरी को किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न व्यवसायों फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट,, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एण्ड डाई, मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर, आटोमोबाईल, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल के लगभग 500 रिक्त पदों पर कम्पनी द्वारा भर्ती की जाएगी।
प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था श्री यू.पी.एस. अहिरवार ने बताया कि विशिष्ट प्लेसमेंट कैम्पस के लिए आवेदक की योग्यता 40 प्रतिशत के साथ 10 वीं एवं 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कैम्पस में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन पंजीयन लिंक पर पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं तथा 3 फरवरी को आईटीआई रतलाम में उपस्थित होकर कैम्पस में भाग ले सकते हैं।
आयोजन के दिन आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेज लेकर उपस्थित हों। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। ड्राईव में प्रतिभागियों हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।
=====================
देवरण्य योजना अंतर्गत औषधी पौधों की खेती को बढावा देने
नीदरलैंड से आई टीम द्वारा सादाखेड़ी ग्राम में बैठक व निरीक्षण
रतलाम 23 जनवरी 2023/ सादाखेड़ी सोलीडारीडाड, वोडाफोन आइडिया फाउण्डेशन और इंडस टॉवर लिमिटेड आयुष विभाग के माध्यम से मालवा किसान उत्पादक संगठन की बैठक जावरा के ग्राम सादाखैड़ी में दिनेश धाकड के खेत पर सम्पन्न हुई। आगंतुकों अतिथियों का माल्यार्पण व तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
बैठक की शुरुआत किसानो की अवधारणा और फायदे को लेकर फसलो का मार्केट रेट निर्धारण और किसानों के द्वारा उगाई जा रही औषधीय खैती मे वर्तमान परिपेक्ष्य में ज्यादा से ज्यादा फायदा कैसे हो, और बाहरी कम्पनीयो द्वारा औषधीय पौधे की खेती से निर्मित जिंसो का निर्धारित मूल्य को लेकर व सभी फसलों की विजीटिंग निदरलैड की संस्था सोलीडरीडैड की प्रमुख मिस मोनिक विजेनवर (सोलीडरीडैड-निदरलैंड) व ड्रॉक्टर गुरुप्रीत जरियाल सोलीडरीडैड भोपाल, सहायक प्रबंधक श्री मनीष सुर्वे, श्री अरविन्द पाटीदार (सोलीडारीडाड जोनल प्रोग्राम कॉर्डिनेटर) द्वारा की गई।
सोलीडरीडैड संस्था विश्व में 55 वर्षो से 70 से अधिक देशों में कृषि के क्षेत्र में काम कर रहीं है। भारत में संस्था 2008 से किसानो के साथ काम कर रहीं है। संस्था का वर्तमान में मध्यप्रदेश में एक लाख 60 हजार से ज्यादा किसानो के साथ काम कर रहीं है। मन्दसौर, नीमच में भी देवारन्य योजना अंतर्गत संस्था का काम चल रहा है और मल्हारगढ़ मे 350 किसानो के साथ काम कर रही है।
बैठक में मालवा किसान उत्पादक संगठन सादाखेड़ी, सॅलिडरीडाड संस्था के श्री अरविंद पाटीदार, सोलीडारीडैड (जोनल प्रोग्राम कॉर्डिनेटर) जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान, श्री अनिल मेहता, क्लटर इंचार्ज श्री राहुल सेन, मालवा किसान उत्पादन समूह के श्री दिलीप धाकड, श्री दिनेश धाकड, श्री विनोद, श्री राजेश, श्री अर्जुन, श्री राकेश, श्री दिलीप बामता, श्री अनिल महेश धाकड़,कन्हैयालाल धाकड़ उपस्थित थे।