समाचार नीमच मध्यप्रदेश 23 जनवरी 2023 सोमवार

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया बहनों द्वारा पथ संचलन कोहरे शीत लहर के बावजूद मिलाए कदम से कदमताल,
नीमच 23 जनवरी 20:23 (केबीसी न्यूज़) सुभाष जयंती के उपलक्ष्य में 23 जनवरी को प्रातः 9 बजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विद्यार्थी भैया बहनों द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। जो सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से प्रारंभ होते हुए नीमच शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 14 /2/ 831 विकासनगर पहुंचा।
पथ संचलन स्कूल से प्रारंभ होकर बंसल चौराहा, टीवीएस शोरूम, गायत्री मंदिर रोड, कमल चौक,फव्वारा चौक, नया बाजार, तिलक मार्ग पुस्तक बाजार से मिडिल स्कूल ग्राउंड होते हुए, समापन विद्यालय प्रांगण में हुआ। संचलन में सबसे आगे घोड़े पर सुभाष चंद्र बोस के अभिनय में अभिषेक माली एवं एक अन्य घोड़े पर झांसी की रानी के अभिनय में. माया भाटी . चल रही थी। इसके साथ ही घोष पर देशभक्ति की स्वर लहरियां बिखर रही थी एवं विभिन्न कक्षा के विद्यार्थी भारतीय सेना के परिधानों में भी बंदूक लिए चलाय मान थे।भारत माता के परिधान में तिरंगा हाथ में लिए बालिका. प्रियल राठौड चल रही थी तो इसके साथ ही सुभाष चंद्र बोस के अभिनय में भी कई भैया चल रहे थे ।
पूर्व छात्र परिषद ने किया पुष्प वर्षा से अभिनंदन
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पूर्व छात्र परिषद द्वारा शहर के टेगोर मार्ग पर ट्रैफिक थाने के सामने संचलन का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। साथ में चल रहे आचार्य-दीदी के गुलाब के फूल भी भेंट किए। इस मौके पर पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष मनीष कौशल, सचिव आकाश नैनवाया, उपाध्यक्ष अतुल कौशल, सहसचिव गौरव कैथवास व समाजसेवी पार्षद साबिर मसूदी समेत कई पूर्व छात्र मौजूद थे संचलन में विवेकानंद बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रहलाद राय गर्ग सचिव संजय जोशी कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार उपाध्यक्ष छत्रपाल परिहार सह् सचिव निखिलेश वर्मा सुश्री रानू अटल एवं समिति के अन्य सदस्य भी संचलन में सम्मिलित हुए संचलन के समापन के अवसर पर प्राचार्य महेश गदले ने संबोधित करते हुए कहां कि ऐसा कार्यक्रम भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण कराता है एवं हमारे मन में देश के प्रति त्याग एवं समर्पण के भाव पैदा करता है l
उन्होंने बताया कि विश्वासघात प्रकरण के बाद सुभाष चंद्र बोस ने सेना को नया नारा दिया आजादी को खून दो, गद्दारों को भून दो l
उनका कथन था मेरे पास एक लक्ष्य है जिसे मुझे हर हाल में पूरा करना है मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है मुझे नैतिक विचारों की धारा में नहीं बहना है ऐसे उच्च विचारों के थे सुभाष चंद्र बोस, हमको अपने जीवन में उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए l
================
विश्वकर्मा जांगिड़ समाज महिला मंडल के चुनाव संपन्न,
नीमच 23 जनवरी 1920 (केबीसी न्यूज़) चारभुजा मंदिर नीमच सिटी पर 21 जनवरी को विश्वकर्मा जांगिड़ महिला मंडल एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी सत्र के लिए चुनाव संपन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर श्रीमती भगवती देवी शंभू प्रसाद शर्मा एमपी नगर वाले,उपाध्यक्ष श्यामा देवी विश्वकर्मा शांति नगर एवं मंजू देवी नागेश जोगणिया नीमच सिटी वाले, सचिव चंदा देवी बाबूलाल शर्मा हुडको कॉलोनी ,उषा देवी ओमप्रकाश मारोठिया फवारा चौक, कोषाध्यक्ष प्रमिला दिनेश शर्मा टीवीएस सिटी रोड नीमच सिटी वाले तथा कार्यकारिणी सदस्य सुनीता अशोक शर्मा का नंबर 13 सुनिता दिलीप शर्मा, तारा गोपाल शर्मा, उमादेवी विष्णु शर्मा अनीता शर्मा कनावटी रितु दुबे, सोनाशर्मा, पुष्पा शर्मा , भावना मधुसूदन शर्मा, प्रीति शर्मा, नीलू शर्मा, कविता शर्मा , मीनू शर्मा, निर्मला शर्मा, महिला मंडल की अभिन्न कार्यकारिणी का समाज के वरिष्ठ महिलाओं द्वारा सम्मान किया गया। और आगामी 3 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती महिला मंडल द्वारा राष्ट्रहित में देशभक्ति की भावना एवं सामाजिक एकता के साथ मनाने का निर्णय कर प्रस्ताव पारित किया।।
===========
मर्यादा के संकल्प के साथ दांपत्य जीवन का लिया संकल्प
गायत्री शक्तिपीठ के कार्यकर्ताओं द्वारा परिणाम सूत्र में बनने वाले बींद बिननी को परिवार की मर्यादा का पालन करते हुए वैदिक मंत्रोचार के साथ फुहड़ता और फैशन का त्याग करने का संकल्प दिलाया और उत्तम ग्रहणी बनकर परिवार का नशा मुक्ति के त्याग, मृत्यु भोज खर्चीली शादी दहेज प्रथा आदि के त्याग के साथ कर्तव्य निष्ठा के साथ पालन करने का संकल्प दिलाया गया। और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी गई।
================================
टाउन हॉल नीमच में भारत पर्व का आयोजन,विकास प्रदर्शनी लगेगी
नीमच 23 जनवरी 2023, लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व का आयोजन 26 जनवरी 2022 को नीमच के टाऊन हॉल में शाम 7 बजे से किया जा रहा है। भारत पर्व में संस्कृति विभाग, स्वराज संस्थान संचालनालय के कलाकार सुश्री सन्नाली शर्मा मंदसौर के नौ सदस्यीय दल व्दारा लोक नृत्य एवं शाजापुर के कबीर भजन गायक श्री बाबुलाल धोलपुरे के 10 सदस्यीय कलाकारों के दल व्दारा कबीर भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी। साथ ही स्थानीय कलाकार एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भी देश भक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें। लोकगीत एवं स्थानीय लोक कलाओं का प्रदर्शन भी भारतपर्व में किया जाएगा।
जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा म.प्र.शासन व्दारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सभी विभागों के अधिकारियों से अपने स्टाफ के साथ समारोह में उपस्थित होने का आगृह किया है। उन्होने जिले के नागरिकों से भी इस भारत पर्व में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आगृह किया है।
===================
समाधान एक दिवस
महेश को मात्र आधे घण्टे में मिला निवासी प्रमाण पत्र
नीमच 23 जनवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्द्रो के माध्यम से त्वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है।कानाखेडा निवासी महेश पिता रामेश्वर नागदा को लोकसेवा केन्द्र नीमच से सोमवार को मात्र आधे घन्टे में निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है।
महेश ने सोमवार को प्रात:11 बजे लोकसेवा केन्द्र नीमच में निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और उसे सोमवार को ही प्रात:11.30 बजे निवासी प्रमाण पत्र मिल गया। तत्काल आधे धन्टे में निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने महेश काफी खुश है। महेश का कहना है,कि उसने सोचा ही नही था,कि उसे इतनी जल्दी निवासी प्रमाण पत्र मिल जायेगा। पर यह सम्भव हो सका है समाधान एक दिवस व्यवस्था से।
===================
चेतन को मात्र आधे घण्टे में मिला आय प्रमाण पत्र
नीमच 23 जनवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्द्रो के माध्यम से त्वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। नीमच निवासी चेतनसिह पिता प्रहलाद सिह को लोकसेवा केन्द्र नीमच से सोमवार को मात्र आधे घन्टे में आय प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है।
चेतन ने सोमवार को दोपहर एक बजे लोकसेवा केन्द्र नीमच में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और उसे सोमवार को ही दोपहर 1.30 बजे आय का प्रमाण पत्र मिल गया। तत्काल आधे धन्टे में आय प्रमाण पत्र मिल जाने चेतन काफी खुश है। चेतन का कहना है,कि उसने सोचा ही नही था,कि उसे इतनी जल्दी आय प्रमाण पत्र मिल जायेगा। पर यह सम्भव हो सका है समाधान एक दिवस व्यवस्था से।
, ================
प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना सर्वोच्च प्राथमिकता-वित्त मंत्री श्री देवड़ा
व्यवसायिक समुदाय, वित्तीय संस्थाओं से वित्त मंत्री ने की बजट पूर्व चर्चा
नीमच : 23 जनवरी, 2023, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना और प्रदेश को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने और निवेश के लिए अनुकूल वातावरण का लाभ उठाने की दृष्टि से बजट प्राथमिकताओं का निर्धारण करना होगा। वित्त मंत्री श्री देवड़ा सोमवार को प्रशासन अकादमी भोपाल में बजट पूर्व चर्चा की प्रक्रिया में उद्योग समूह एवं वित्तीय संस्थाओं से जुड़े विशेषज्ञों से चर्चा कर रहे थे।
मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि बजट प्रस्ताव तैयार करने के लिए नवाचार शुरू किया गया है। जिससे आम जनता, प्रतिष्ठित अर्थ-शास्त्रियों तथा विषय-विशेषज्ञों की वैचारिक भागीदारी से बजट प्रस्तावों को और अधिक लोक-कल्याणकारी और परिणामजनक बनाया जा सके।
बजट पूर्व चर्चा के सकारात्मक परिणाम
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि इस पहल के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। इस प्रक्रिया में 2 हजार 500 से अधिक सुझाव प्राप्त हुए थे। इन्हीं सुझावों के आधार पर चाईल्ड बजट, पूंजीगत व्यय में वृद्धि, पेसा नियम को लागू करने, स्वास्थ्य क्षेत्र में समुचित बजट प्रावधान करने, सेमी कण्डक्टकर कंपनियों को विशेष प्रोत्साहन देने, पवन ऊर्जा उत्पादन के लिये विशेष पैकेज देने, एमएसएमई सेक्टर पर विशेष ध्यान देने और उद्योगों को समय पर इंसेंटिव का भुगतान करने जैसे विषय शामिल किये गये। चालू वित्तीय वर्ष में इसके परिणाम भी दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का बजट, प्रदेश की जनता का, जनता के लिए एवं जनता के द्वारा बनाये जाने से लोकतंत्र की अवधारणा मजबूत होती है।
प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था को 550 बिलियन डॉलर पहुँचाने का लक्ष्य
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि देश की अर्थ-व्यवस्था को वर्ष 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रयास है कि प्रधानमंत्री के इस संकल्प में हमारे प्रदेश का उल्लेखनीय योगदान रहे। प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था को 550 बिलियन डॉलर पहुँचाने का हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को रोजगार के अधिकाधिक अवसर देने का आहवान किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये मिशन के रूप में कार्य किया जा रहा है। आगामी एक वर्ष में एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती किये जाने की स्वीकृतियाँ जारी की जा चुकी हैं। मंत्री श्री देवड़ा ने बजट पूर्व चर्चा भाग लेने वाले सभी विशेषज्ञों, प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अजीत केसरी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बजट पूर्व चर्चा की इस प्रक्रिया में कई सुझाव अच्छे मिले हैं। इन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की आमदनी बढ़ाना सरकार का फोकस है। इस विषय पर विशेषज्ञों से सुझाव मिले हैं । उन्होंने कहा की बजट निर्माण पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से विचार-विमर्श की प्रक्रिया जारी रहेगी।
बजट पूर्व चर्चा में विषय-विशेषज्ञों में श्री हेमन्त सोनी, महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, श्री निरूपम मेहरोत्रा मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड, श्री सुनील शर्मा चैयरमेन म.प्र. ग्रामीण बैंक, श्रीमती कृष्णा कुमरे जी, जनजातीय मामले ने चर्चा में भाग लिया और अपने सुझाव दिये। वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुश्री कांता सिंह, डिप्टी कंट्री रिप्रेजेन्टेटिव, यू.एन. वुमन, प्रो. शमिका रवि, वाइस प्रेसीडेंट, ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन नई दिल्ली, श्री अनुराग बेहर, कुलपति अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, प्रो. इन्द्रनील मुखोपाध्याय, प्रोफेसर डॉ. योगेश कुमार, समर्थन, पर्यावरणविद्, प्रो. प्रताप जेना, एन.आई.पी.एफ.पी., श्री विपिन गोयल, चेयरमेन (क्रेडियाई), श्री अशोक कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त) चर्चा में शामिल हुए और अपने विचार रखे।
प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर श्रीमती दीपाली रस्तोगी, सचिव वित्त श्री अजीत कुमार, महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक श्री एम.सेलवेन्द्रन, आयुक्त कोष एवं लेखा और सचिव वित्त श्री ज्ञानेश्वर बी. पाटिल, आयुक्त वाणिज्यिक कर श्री लोकेश कुमार जाटव, अपर सचिव एवं संचालक बजट श्रीमती आईरीन सिंथिया उपस्थित थे।
संचालक बजट श्रीमती आईरीन सिंथिया ने सभी विषय-विशेषज्ञों एवं वित्त एवं वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
==================
गेहूं उपार्जन हेतु किसानो का पंजीयन एक से 25 फरवरी 2023 तक
नीमच 23 जनवरी 2023,रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन के लिए एक से 25 फरवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसमें किसान स्वयं एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोकसेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर सशुल्क रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं। सशुल्क पंजीयन के लिए किसान को 50 रूपये प्रति पंजीयन देना होंगे।
किसान पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज किसान के पास जमीन की किताब(पावती),आधार कार्ड,जिस बैंक अकाउंट में आधार लिंक हैं] उस अकांउट की पासबुक होना चाहिए,आधार कार्ड लिंक नहीं होने से भुगतान में समस्या आ सकती हैं। पंजीयन के लिए भू-अभिलेख में दर्ज खाते, खसरा, आधार कार्ड का मिलान होना जरूरी हैं। गड़बड़ी होने पर सुधार तहसील कार्यालय में होगा। इस संबंध में जानकारी एवं समस्या के निराकरण के लिए जिला खाद्य कार्यालय कट्रोल रूम प्रभारी श्री जितेन्द्र नागर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मो नं 9098735090 से सम्पर्क कर सकते हैं।
===================
पीएमएफएमई योजना के तहत मसाला लघु उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर बना जगदीश
नीमच 23 जनवरी 2023,प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई)योजना का लाभ लेकर अपना लघु उद्योग स्थापित कर, नीमच जिले के विकासखण्ड मनासा के ग्राम भाटखेडी के किसान श्री जगदीश पिता किशनलाल कारपेन्टर एवं उनका परिवार आत्म निर्भर बन गया है। मसालों की पिसाई व क्लीनिगं, ग्रेडिंग का लघु उद्योग स्थापित कर, किसान जगदीश कारपेन्टर 22 हजार रूपये मासिक आमदनी प्राप्त कर रहे है।
कृषक जगदीश कारपेन्टर के पास कुल 2.98 हेक्टेयर कृषि भूमि है।वे पहले गेहूं, सोयाबीन, चना आदि की खेती करते थे। जिससे लागत के अनुपात में मुनाफा नही मिल पा रहा था।फिर उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हे पीएमएफएमई योजना के बारे बताया। उद्यानिकी विभाग से जुड़कर, किसान जगदीश कारपेन्टर ने एक हेक्टेयर में संरक्षित खेती प्लास्टिक मल्चिंगखेती प्रारम्भ की इस पर उन्हे 16 हजार रूपये का अनुदान भीमिला है।
पीएमएफएमई योजना के तहत 15 जून 2022 में किसान जगदीश कारपेन्टर ने मसाला पिसाई, क्लीनिंग मसाला फसलों की ग्रेडिंग का लघु प्लांट स्थापित किया। इस उद्योग स्थापना के लिए उसे 5.50 लाख के ऋण पर 35 प्रतिशत,2.97लाख रूपये का अनुदान मिला। अपना स्वयं का मसाला पिसाई का लघु उद्योग स्थपित कर, जगदीश कारपेन्टर प्रतिमाह 22 हजार रूपये का लाभ अर्जित कर रहे है। जगदीश अपने मसाला उद्योग में अन्य 5 से 7 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रहे है। जगदीश कारपेन्टर को पीएमएफएमई योजना का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को किसान हितैषी योजनाएं चलाने पर, उनका आभार व्यक्त करते हुए, धन्यवाद दे रहा है।
======================
समाधान एक दिवस के तहत आनन्द को मात्र आधा घण्टे में मिला निवासी प्रमाण पत्र
नीमच 23 जनवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्द्रो के माध्यम से त्वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है।खेडी मोहल्ला नीमच सिटी निवासी आनन्द पिता चौथमल मेघवाल को लोकसेवा केन्द्र नीमच से सोमवार को मात्र आधे घन्टे में निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है।
आनन्द ने सोमवार को प्रात:10.30 बजे लोकसेवा केन्द्र नीमच में निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और उसे सोमवार को ही प्रात:11 बजे निवासी प्रमाण पत्र मिल गया। तत्काल आधे धन्टे में निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने आनन्द काफी खुश है। आनन्द का कहना है,कि उसने सोचा ही नही था,कि उसे इतनी जल्दी निवासी प्रमाण पत्र मिल जायेगा।पर यह सम्भव हो सका है समाधान एक दिवस व्यवस्था से।
===============
समाधान एक दिवस के तहत जुनैद को मात्र आधा घण्टे में मिली डिजीटल ऋण पुस्तिका
नीमच 23 जनवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्द्रो के माध्यम से त्वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है।कोर्ट मोहल्ला नीमच सिटी निवासी जुनैद पिता जमील खान को लोकसेवा केन्द्र नीमच से सोमवार को मात्र आधे घन्टे में डिजीटल ऋण पुस्तिका मिल जाने से वह काफी खुश है।
जुनैद ने सोमवार को दोपहर 12 बजे लोकसेवा केन्द्र नीमच में डिजीटल ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए आवेदन किया और उसे सोमवार को ही 12.30 बजे डिजीटल ऋण पुस्तिका मिल गई।तत्काल आधे धन्टे में डिजीटल ऋण पुस्तिका मिल जाने से जुनैद काफी खुश है। जुनैद का कहना है,कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्दी डिजीटल ऋण पुस्तिका मिल जायेगी। पर यह सम्भव हो सका है,समाधान एक दिवस व्यवस्था से।