समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 23 जनवरी 2023 सोमवार

==========================
गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को
मंदसौर 23 जनवरी 23/ गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगी।
==============
प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना सर्वोच्च प्राथमिकता – वित्त मंत्री श्री देवड़ा
व्यवसायिक समुदाय, वित्तीय संस्थाओं से वित्त मंत्री ने की बजट पूर्व चर्चा
मंदसौर 23 जनवरी 23/ वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना और प्रदेश को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने और निवेश के लिए अनुकूल वातावरण का लाभ उठाने की दृष्टि से बजट प्राथमिकताओं का निर्धारण करना होगा। वित्त मंत्री श्री देवड़ा यहाँ प्रशासन अकादमी में बजट पूर्व चर्चा की प्रक्रिया में उद्योग समूह एवं वित्तीय संस्थाओं से जुड़े विशेषज्ञों से चर्चा कर रहे थे। मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि बजट प्रस्ताव तैयार करने के लिए नवाचार शुरू किया गया है। जिससे आम जनता, प्रतिष्ठित अर्थ-शास्त्रियों तथा विषय-विशेषज्ञों की वैचारिक भागीदारी से बजट प्रस्तावों को और अधिक लोक-कल्याणकारी और परिणामजनक बनाया जा सके।
बजट पूर्व चर्चा के सकारात्मक परिणाम
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि इस पहल के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। इस प्रक्रिया में 2 हजार 500 से अधिक सुझाव प्राप्त हुए थे। इन्हीं सुझावों के आधार पर चाईल्ड बजट, पूंजीगत व्यय में वृद्धि, पेसा नियम को लागू करने, स्वास्थ्य क्षेत्र में समुचित बजट प्रावधान करने, सेमी कण्डक्टकर कंपनियों को विशेष प्रोत्साहन देने, पवन ऊर्जा उत्पादन के लिये विशेष पैकेज देने, एमएसएमई सेक्टर पर विशेष ध्यान देने और उद्योगों को समय पर इंसेंटिव का भुगतान करने जैसे विषय शामिल किये गये। चालू वित्तीय वर्ष में इसके परिणाम भी दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का बजट, प्रदेश की जनता का, जनता के लिए एवं जनता के द्वारा बनाये जाने से लोकतंत्र की अवधारणा मजबूत होती है।
प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था को 550 बिलियन डॉलर पहुँचाने का लक्ष्य
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि देश की अर्थ-व्यवस्था को वर्ष 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रयास है कि प्रधानमंत्री के इस संकल्प में हमारे प्रदेश का उल्लेखनीय योगदान रहे। प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था को 550 बिलियन डॉलर पहुँचाने का हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को रोजगार के अधिकाधिक अवसर देने का आहवान किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये मिशन के रूप में कार्य किया जा रहा है। आगामी एक वर्ष में एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती किये जाने की स्वीकृतियाँ जारी की जा चुकी हैं। मंत्री श्री देवड़ा ने बजट पूर्व चर्चा भाग लेने वाले सभी विशेषज्ञों, प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अजीत केसरी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बजट पूर्व चर्चा की इस प्रक्रिया में कई सुझाव अच्छे मिले हैं। इन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की आमदनी बढ़ाना सरकार का फोकस है। इस विषय पर विशेषज्ञों से सुझाव मिले हैं । उन्होंने कहा की बजट निर्माण पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से विचार-विमर्श की प्रक्रिया जारी रहेगी।
बजट पूर्व चर्चा में विषय-विशेषज्ञों में श्री हेमन्त सोनी, महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, श्री निरूपम मेहरोत्रा मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड, श्री सुनील शर्मा चैयरमेन म.प्र. ग्रामीण बैंक, श्रीमती कृष्णा कुमरे जी, जनजातीय मामले ने चर्चा में भाग लिया और अपने सुझाव दिये। वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुश्री कांता सिंह, डिप्टी कंट्री रिप्रेजेन्टेटिव, यू.एन. वुमन, प्रो. शमिका रवि, वाइस प्रेसीडेंट, ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन नई दिल्ली, श्री अनुराग बेहर, कुलपति अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, प्रो. इन्द्रनील मुखोपाध्याय, प्रोफेसर डॉ. योगेश कुमार, समर्थन, पर्यावरणविद्, प्रो. प्रताप जेना, एन.आई.पी.एफ.पी., श्री विपिन गोयल, चेयरमेन (क्रेडियाई), श्री अशोक कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त) चर्चा में शामिल हुए और अपने विचार रखे। प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर श्रीमती दीपाली रस्तोगी, सचिव वित्त श्री अजीत कुमार, महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक श्री एम.सेलवेन्द्रन, आयुक्त कोष एवं लेखा और सचिव वित्त श्री ज्ञानेश्वर बी. पाटिल, आयुक्त वाणिज्यिक कर श्री लोकेश कुमार जाटव, अपर सचिव एवं संचालक बजट श्रीमती आईरीन सिंथिया उपस्थित थे। संचालक बजट श्रीमती आईरीन सिंथिया ने सभी विषय-विशेषज्ञों एवं वित्त एवं वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
======================
हार्दिक ने उद्यम क्रांति योजना से किराना होलसेल ट्रेडिंग प्रारंभ की 6 माह में दो करोड़ का टर्नओवर किया
मंदसौर 23 जनवरी 23/ मंदसौर शहर के रहने वाले हार्दिक बघेरवाल ( 7974960403) ने नीमच से एमबीए की पढ़ाई की। एमबीए की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने किराना होलसेल ट्रेडिंग स्थापित करने का सपना बनाया और उन्होंने उद्योग विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत 15 लाख का लोन भी लिया। यह लोग उन्हें यूको बैंक के माध्यम से मिला। लोन से उन्होंने किराना होलसेल ट्रेडिंग शुरू की तथा 6 माह में ही 2 करोड़ का टर्नओवर भी बना लिया। हार्दिक कहते हैं कि परिवार में पहले आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन मेरा यह सपना था कि मैं होलसेल के माध्यम से घर की आर्थिक स्थिति को दूर करूंगा। मैं अपने परिवार को समृद्ध बनाऊंगा। उस सपने को उद्यम क्रांति योजना ने पूरा किया।
हार्दिक महीने के 30 हजार कमा लेते हैं। साथ ही ट्रेडिंग के लिए पांच अन्य लोगों को रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं। ट्रेडिंग के माध्यम से यह शहर से 100 किलोमीटर के दायरे में अपना सामान बेचते हैं। इनके पिताजी नमकीन मैन्युफैक्चरिंग का काम किया करते थे। इससे भी इनको प्रेरणा मिली। आगे भविष्य में हार्दिक इसको और बड़ा आकार प्रदान करना चाहते हैं। यह ट्रेडिंग के माध्यम से शक्कर, आटा, चाय, चावल, दाल एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं मध्य प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में भी बेचना चाहते हैं। यह कहते हैं कि सरकार ने बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखते हुए बहुत अच्छी योजना बनाई है। इससे युवाओं को सम्मान मिलता है तथा युवा अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं।
=================
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ 25 जनवरी को
मंदसौर 23 जनवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बताया कि 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को प्रात: 12.30 बजे सुशासन भवन कलेक्टर कार्यालय में शपथ दिलायी जायेगी। शपथ के बाद 18 से 19 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन पंजीकृत मतदाता को मतदाता पहचान पत्र प्रदाय किया जावेगा एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशंसा पत्र प्रदाय किया जावेगा । मतदाता दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में चयनित छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया जावेगा ।
.=================
गणतंत्र दिवस पर पेंशनर महासंघ करेगा झण्डावंदन
मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ मंदसौर 26 जनवरी 2023, गुरूवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘वरिष्ठ नागरिक भवन’ कालाखेत, दयामंदिर रोड़ कार्यालय पर प्रातः 8 बजे एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय वृद्धजन सेवा केन्द्र (डे केअर सेंटर) मंदसौर पर प्रातः 8.30 बजे झण्डावंदन करेगा।
पेंशनर महासंघ श्रवण कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे, जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर, नगर अध्यक्ष अशोक रामावत, समन्वयक डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, सचिव राजेन्द्र पोरवाल, उप व्यवस्थापक ओमप्रकाश मिश्रा ने सभी वरिष्ठजनों से आग्रह किया है कि समय पर उपस्थित होवे।
===============
वात्सल्य प्रीमियर लीग 2023 पर मंदसौर इंडियन का कब्जा
समारोह के रूप में हुआ प्रतियोगिता का समापन
मंदसौर। वात्सल्य प्रीमियर लीग 2023 में मंदसौर इंडियन ने मंदसौर मारवरिक्स को चार विकेट से हराकर सीरिज पर कब्जा कर लिया। एक समारोह के रूप में मंदसौर के इतिहास में सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट वीपीएल के पहले सीजन का समापन हुआ। जिसमें विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, समाजसेवी और उद्योगपति प्रदीप गनेड़ीवाल, मुकेश काला, शिवसिंह भाटी, गुरुचरण बग्गा मौजूद थे। टूर्नामें में मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार दीपक पुनिया को दिया गया। वहीं बेस्ट बल्लेबाज का खिताब धु्रवसिंह और बेस्ट बॉलर का खिताब रितीक मुआरा को दिया गया। फाईनल मैच में मैन ऑफ द मैच अश्वीन दास को चुना गया। मौजूद अतिथियों द्वारा विजेता टीम के साथ बेतहरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया।
रविवार को वीपीएल के फाईनल की शुरुआत एक समारोह के साथ हुई। आतिशबाजी से दूधिया आसमान वीपीएल की भव्यता का गवाह बना। कड़ाके की ठंड में भी हजारों की संख्या में दर्शक मैच का लुफ्थ लेने के लिए पहुंचे। यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए मंदसौर मारवरिक्स ने तीन विकेट खोकर 129 रन बनाए। एक समय 44 रनों पर धु्रवसिंह, अंकीत और नरेंद्र भनोतिया के रूप में मंदसौर मारवरिक्स के तीन विकेट आउट हो गए थे। लेकिन उसके बाद माहित ने 41 और शुभम ने 52 रनों की तेज तर्रार नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम 129 तक पहुंच पाई। जवाब में मंदसौर इंडियन की शुरुआत बेहतरीन रही। जिसमें वेदांत गनेड़ीवाल ने 14 गेंदों पर बेहतरीन 35 रनों की पारी खेली। पहला विकेट 67 रनों पर वेदांत के रूप में गिरा। लेकिन तब तक मंदसौर इंडियन काफी हद तक मैच पर पकड़ बना चुकी थी। इसके बाद दीपक पुनिया(20) और अश्वीनदास (24) की बदौलत मंदसौर इंडियन ने दो गेंद रहते हुए लक्ष्य को भेद लिया।
===============.