प्रजापति समाज द्वारा कुलदेवी श्री यादे मां की शोभा यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली

***********************
सद्भावना समिति ने शोभायात्रा का स्वागत किया
मल्हारगढ़।प्रजापति समाज की कुलदेवी श्री यादे मां की युवा शोभायात्रा देवरा चौक से बैंड बाजों के साथ प्रमुख मार्गो सेनिकाली गई।
सदर बाजार में सद्भावना समिति के अध्यक्ष छगनलाल तवर समाजसेवी ओमप्रकाश बटवाल विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद विजयवर्गीय राधेश्याम बैरागी अशोक कुमार दक पूर्व सभापति हेमंत गुप्ता विष्णु भारती सहित अनेक गणमान्य नागरिको ने है शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई उन्हें देवरा चौक पहुंची हां पर कुलदेवी की भव्य आरती की गई और प्रसाद वितरण की गई।शोभा यात्रा में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश प्रजापति नगर पंचायत उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत ओमप्रकाश प्रजापत कन्हैया लाल प्रजापत भेरू लाल प्रजापत रामचंद्र प्रजापत घीसालाल , लाल प्रजापत बगदीराम प्रजापत राजेश प्रजापत सहित अनेक गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।