मंदसौरमंदसौर जिला

नगर के बगीचों की दशा सुधारने एवं नियमित देखरेख करने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने दिया सीएमओ को ज्ञापन

==========================

मन्दसौर। कांग्रेस पार्षदों नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों एवं कांग्रेस पार्षदों ने सीएमओ सुधीरकुमार सिंह को ज्ञापन देकर मंदसौर नगर के बगीचों को दशा सुधारने एवं नियमित देखरेख करने की मांग की गई।

नपा नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी ने दिये ज्ञापन में कहा कि किसी भी शहर के उद्यान उस नगर की सुन्दरता को बयान करते है लेकिन मंदसौर में बस स्टेण्ड स्थित पं. नेहरू उद्यान सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आम जनों के लिये बगीचे बनाये गये है। जिनकी देखभाल नहीं होने से बगीचों की हालत खराब हो चुकी है, वहां गंदगी व्याप्त रहती है। असामाजिक तत्व वहां ढेरा जमाये रहते है। नेहरू बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले यात्री वहां स्थित बगीचे में कुछ देर विश्राम करने आते है लेकिन वहां की अव्यवस्थाओं को चलते वह वहां बैठ भी नहीं पाते। ऐसी ही हालत नगर के सभी उद्यानों की हो चुकी है। नगरपालिका द्वारा इस जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन नहीं करने के कारण उद्यानों की हालत दयनीय होती जा रही है। बड़े-बड़े होर्डिंग्स व आसपास लगी अवैध गुमटियों से बगीचे दिखाई ही नहीं देते। इस बाबत् पूर्व में भी नगरपालिका का ध्यान आकृष्ट किया गया था लेकिन अभी तक नपा उदासीन बनी हुई है। रफत पयामी ने कहा कि नगर में करीब 400 बगीचे नगरपालिका के अधीन है। उनके रखरखाव के लिये नपा के 46 कर्मचारी लगाए गए लेकिन मुश्किल से 15 कर्मचारी भी इन बगीचों की देखरेख करने नहीं पहुंच पाते है।

कांग्रेसजनों एवं कांग्रेस पार्षदों ने मांग की कि जनहित में उक्त मामले को नगरपालिका परिषद् मंदसौर संज्ञान लेकर सभी उद्यानों में माली, चौकीदार की व्यवस्था कर प्रतिदिन साफ सफाई कराई जाये। तथा होर्डिंग्स व अवैध अतिक्रमणों को हटाया जाये। अन्यथा कांग्रेस पार्षदों को आंदोलन हेतु मजबूर होना पड़ेगा।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मो. हनीफ शेख, युवक कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा, जिला महिला कांग्रेस रूपल संचेती, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष दिलीप देवड़ा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुनील बसेर, डॉ. राघवेन्द्रसिंह तोमर, पार्षद संगीता शैलेंद्र गोस्वामी कमरुल निशा आरिफ अंसारी साबिर हुसैन शाह प्रीतम पंचोली नगमा नियाज अहमद शैलेन्द्र गोस्वामी, कमलेश सोनी लाला, आरिफ अंसारी, मनजीत सिंह मनी, अक्षांश संचेती, सुरेश भाटी, कैलाश मनवानी, अकरम खां मेव, मोहम्मद हुसैन रिसालदार, रमेश सिंघार, पूर्व पार्षद तरुण खींची सुदीप पाटील जितेन्द्र सोपरा, अजय सोनी, सादिक गोरी, प्रमोद भवालकर, जिला कांग्रेस सचिव राजनारायण लाड़, वर्षा सांखला, विश्वनाथ सोनी एड., पटेल मुकेश चनाल, दशरथसिंह राठौर, मनोज श्रीमाल, मो. फारूख कुरेशी, शुभम कुमावत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}