विधानसभा चुनाव : सुवासरा की सियासत में सरदार पर कौन होगा असरदार सस्पेंस बरकरार

_________________________
कांग्रेस सामाजिक राजनेतिक पृष्ठभूमि को अहम मान कर श्याम चौहान को बना सकती है विधानसभा प्रत्याशी
_________________________
सुवासरा। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज सरकार बनाने के दावे दोनों ही प्रमुख पार्टियों कांग्रेस बीजेपी कर चुकी भविष्य के गर्भ में छपी मध्य प्रदेश की तस्वीर क्या कमलनाथ के हाथों में आएगी सबसे बड़े सियासी रण में नेता अपनी अपनी सक्रियता में लग चुके हैं ।
उज्जैन संभाग की हाई प्रोफाइल सुवासरा विधानसभा सीट पर दोनों ही पार्टियों की नजर लग चुकी है सुवासरा विधानसभा सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ नए चेहरे को विधानसभा में उतारने का मन बना चुके हैं तो वहीं सुवासरा की भाजपा में भी खलबली मची हुई है सरदार के सामने कांग्रेस के असरदार नेता को टिकट मिलने पर भाजपा का सुवासरा विधानसभा चुनाव हारना तय माना जा रहा है वही सुवासरा सीट पर सामाजिक राजनीतिक एवं जाति समीकरण इस चुनाव में प्रमुख मुद्दा बन चुका है तीनों फैक्टर को ध्यान में रखकर ही कमलनाथ सुवासरा सीट पर नए उम्मीदवार को उतरने पर मन बना चुके हैं सूत्रों की माने तो सुवासरा सीट पर ओबीसी वर्ग को टिकट मिलना फाइनल माना जा रहा है ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी से ओबीसी वर्ग के तीन प्रमुख दावेदार टिकट की मांग कर रहे हैं जिनमें से आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि अहम मानकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्याम सिंह चौहान को सुवासरा सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी से प्रमुख दावेदार माना जा रहे हैं
श्याम सिंह चौहान के राजनीतिक पृष्ठभूमि पर अगर देखा जाए तो 1975 से लगाकर सरपंच सुवासरा सहकारी सोसाइटी के निर्विरोध अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के कहीं पदों पर एवं जनप्रतिनिधि के पद पर रहकर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है
वही श्याम सिंह चौहान भी विधानसभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ नेताओं के सामने कई बार शक्ति प्रदर्शन कर चुके हैं
सितंबर माह में टिकट घोषित – कांग्रेस पार्टी की कमलनाथ के नेतृत्व में पीसीसी में चुनाव अभियान समिति की बैठक हो चुकी है ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक सितंबर माह के 5 तारीख तक होने की संभावना है स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संपन्न होने के बाद लगभग उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी हो सकती है ।