मप्र जन अभियान परिषद एवं नवांकुर संस्था के माध्यम से ओसारा में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन
=============================
भानपुरा- मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास क्षमता पाठ्यक्रम के अंतर्गत आने वाली छात्राओं द्वारा आवंटित प्रयोगशाला ग्राम ओसारा में ग्राम चौपाल का आयोजन रखा गया जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत आने वाली नवांकुर संस्था अर्पण सेवा समिति ढाबला माधोसिंह, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास क्षमता पाठ्यक्रम परामर्शदाता,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं ग्राम पंचायत सरपंच उपसरपंच, ग्रामीणजनों को आमंत्रित किया गया।
नवांकुर संस्था के अध्यक्ष राजेश बैरागी द्वारा गांव में स्वच्छता समग्रता वृक्षारोपण आदि के बारे में ग्रामीण जनों में जागरूकता लाने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास क्षमता पाठ्यक्रम मेंटर्स शिवाजी बंबोरिया,जगदीश मिश्रा,अनिल बागड़ी, ललित प्रजापति,लोकेश कुमार जांगड़े, राकेश कुमार सेठिया द्वारा नशा मुक्त ग्राम बनाने हेतु नव युवकों में जागरूकता लाने हेतु, महिला बाल विकास से संबंधित जानकारियां स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जानकारियां आदि विषय पर जन जागरूकता के विषय पर ग्रामीण जनों को जागरूक हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम संचालन छात्रा सुनीता लोहिया,पूजा मीणा,पूजा पावेचा, माया अहीर,चंदा अहीर,राधिका अहीर व निशा जाट ने किया।
कार्यक्रम का आभार सरपंच शिवलाल लोहिया व उपसरपंच रोडूलाल लोहिया द्वारा किया गया।