मेडिकल लैब टेक्नीशियन, असिस्टेंट व अटेंडरों की 11वें दिन भी हड़ताल रही जारी

=========================
विधायक श्री सिसौदिया, कांग्रेस नेता श्री नाहटा, श्री शेख, श्रीमती संचेती व श्रीमती पयामी भी पहुंचे धरना स्थल पर
मन्दसौर। मेडिकल लैब तकनीशियन एसोसिएशन मध्यप्रदेश के द्वारा की जा रही हड़ताल के 11वें दिन गांधी चौराहा धरना स्थल पर विधायक श्री यशपालसिह सिसौदिया ने पहुंचकर आश्वासन दिया कि वे भोपाल जाकर आपकी न्यायोचित मांगों को माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर निराकरण का आग्रह करेंगे। प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों के हितों के प्रति संवेदनशील है।
मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेश चौहान ने बताया कि विधायक श्री सिसौदिया ने पूर्व में भी कर्मचारियों के तेरह सूत्रीय मांगों के समर्थन में शासन को पत्र लिखा था। मुख्यमंत्रीजी से निवेदन है कि जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देकर मांगों को पूरा किया जाए। हमारी मांगे पदनाम परिवर्तन, ग्रेड पे प्रमोशन चैनल, संविदा लैब टेक्नीशियन का नियमितीकरण, रिक्त अलाउंस, नॉट प्रैक्टिस अलाउंस, नई भर्ती में परीक्षा अवधि के दौरान 70 प्रतिशत, 80 प्रतिशत व 90 प्रतिशत वेतन शीघ्र प्रदान किया जाये।
ग्यारहवें दिन गांधी चौराहा पर किये जा रहे धरना प्रदर्शन को युवा कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा, पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपल संचेती, नपा नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, पार्षद साबिर खान, कमलेश सोनी सहित अनेक कांग्रेस पार्षदों ने पहुंचकर हड़ताल को समर्थन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मेडिकल लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेटर उपस्थित रहे।