खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश

दो दिवसीय राज्य स्तरिय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ समापन

========================

मंदसौर प्रथम, उज्जैन द्वितीय एवं मुरैना रहा तीसरे स्थान पर

मंदसौर। जिला स्पोर्ट्स ताईक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरिय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। स्थानीय माहेश्वरी रिर्सोट नयापुरा रोड पर संपन्न इस प्रतियोगिता में कुल 17 जिलो के खिलाडीगण जूनियर एवं सीनियर वर्ग में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रविवार को आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण कन्या महाविद्यालय जनभागीदारी समिति की पूर्व अध्यक्ष सुश्री ईष्टाजी भाचावत, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री कर्मंवीरसिंह भाटी, सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, शिक्षा विभाग खेल अधिकारी श्री अशोक शर्मा, पूर्व बांच प्रमुख लाडी लोहाणा सिंधी समाज श्री देवीदासजी हरवानी, पूर्व प्रांत महासचिव श्री शंकरलाल चंदानी, मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स ताईक्वांडो एसोसिएशन के सेकेट्री श्री गौतम लक्ष्करी के आतिथ्य में किया गया। इस दौरान जिला स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेश भाटी, व्यवस्था प्रभारी श्री विजय कोठारी, कांग्रेस नेता श्री संदीप सलोद भी विशेष रूप से उपस्थित थे। समापन समारोह के दौरान प्रतियोगिता में प्रथम मंदसौर, द्वितीय उज्जैन एवं तीसरे स्थान पर मुरैना के आने पर उन्हें ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में शामिल कुल लगभग 350 खिलाडियो में से दौ सौ से अधिक खिलाडियो को पदक देकर भी पुरस्कृत किया गया।

समापन समारोह को संबोधित करते हुये कन्या महाविद्यालय जनभागीदारी समिति की पूव अध्यक्ष सुश्री इष्टा भाचावत ने कहा कि मै निरंतर मार्शल आर्ट परिवार के साथ जुडी हूं। मंदसौर जैसे छोटे स्थान पर आपकी टीम द्वारा सुंदर एवं बेहतर कार्यक्रम करना तारिफे काबिल है। इस दौरान उन्होनें संस्था को निरंतर सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया।

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री कर्मवीरसिंह भाटी ने कहा कि जिला स्पोर्ट्स ताईक्वांडो एसोसिएशन के माध्यम से राज्य स्तरिय प्रतियोगिता बडा प्रयास है। ऐसे वृहद आयोजन से खेल प्रतिभाओ को आगे आने का अवसर मिलता है।

इस दौरान सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, जिला खेल अधिकारी श्री अशोक शर्मा, बांच प्रमुख लाडी लोहाणा सिंधी समाज श्री देवीदासजी हरवानी, पूर्व प्रांत महासचिव श्री शंकरलाल चंदानी, मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स ताईक्वांडो एसोसिएशन के सेकेट्री श्री गौतम लक्ष्करी, व्यवस्था प्रभारी श्री विजय कोठारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेश भाटी ने कहा कि पुरे आयोजन को करने के लिये काफी समय पूर्व ही विभिन्न जिलो की टीमो से संपर्क साधा गया। मुझे खुशी है कि मध्यप्रदेश में कडाके की ठंड के बावजुद सूदूर सिंगरोली, जबलपुर एवं भोपाल तक से खिलाडी मंदसौर भागीदारी करने आये है।

प्रारंभ में अतिथियो का स्वागत यवस्था प्रभारी श्री विजय कोठारी, प्रतियोगिता संयोजक श्री गगन कुरील, एसोसिएशन के पदाधिकारीगण सैय्यद आफताफ आलम, असलम खान, दिनेश चंदवानी, दुर्गेश बेलानी, एडव्होकेट दिनदयाल भावसार, जगदीश सोलंकी, अशोक माली, हितेश साल्वी, सुनिल हिरवे, धमेन्द्रसिंह रानेरा, ईश्वर भावसार, फैजान खान, सादीक गौरी,निशांत जोशी, शाहीद मंसुरी, राजु आर्य, कमलेश डोसी, शाहीद हुसैन, यशवंत राठौर, श्रीमती धमेन्द्र कुमारी बघेरवाल आदी ने किया। संचालन श्री गगन कुरील ने किया व आभार सैययद आफताफ आलम ने माना।

वायडीनगर थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र पाठक प्रतियोगिता देखने पहुंचे, खिलाडियो का उत्साहवर्धन किया

इससे पूर्व दोपहर को वायडीनगर थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र पाठक प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच विभिन्न जिलो से आये खिलाडियो का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान उन्होनें खिलाडियो को संबोधित करते हुये कहा कि लगातार मैं मार्शल आर्ट परिवार के आमंत्रण पर आ रहा हूं। अच्छा आयोजन करने के पीछे अच्छी टीम होती है जो आप लोगो के पास है। इस दौरान उन्होनें व्यक्तिगत मुकाबलो के अनेक पदक भी वितरित किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}