बजरंग दल के आह्वान के बाद शामगढ़ तहसील रही आधे दिन बंद सात दिन में कार्रवाई के आश्वासन के बाद.खुले बाजार

=====================
शामगढ़। बजरंग दल जिला गरोठ प्रखंड शामगढ़ द्वारा सोमवार को शामगढ़ तहसील बंद के सोशल मीडिया पर आह्वान के बाद सोमवार दोपहर तक बाजार बंद रहा l बजरंग दल द्वारा दोपहर को एएसपी महेंद्र तारनेकर को ज्ञापन दिया गया l ज्ञापन में सात दिन में अतिक्रमण की जांच कर अतिक्रमण पाए जाने पर हटाए जाने की बात कही गई l प्रशासन के आश्वासन के बाद बजरंग दल द्वारा नगर खोलने का निर्णय लिया l
सीमांकन की जांच में अतिक्रमण पाए जाने पर दरगाह कमेटी द्वारा स्वता अतिक्रमण हटाने की शुरुआत रविवार को ही कर दी थी l बाकी का जो अतिक्रमण ओंटले का बचा था_ उसे पुलिस प्रशासन ने अपनी उपस्थिति में आज सोमवार को हटवाया गया। मौके पर एसडीओपी निकिता सिंह के एएसपी महेंद्र तारनेकर ,शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति ,नायब तहसीलदार प्रतिभा भाभोर,राजस्व निरीक्षक वृत्त शामगढ़ राकेश गवारिया ने संजीदगी दिखाते हुए इस पूरे प्रकरण को हल किया l इसके पूर्व बजरंग दल के आह्वान का असर देखा गया शामगढ़ तहसील के ग्राम मेलखेड़ा, चंदवासा एवं स्थानीय शामगढ़ के बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे l पुलिस द्वारा सुबह 6:00 बजे से ही नगर में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई l बाजार खुलने के बाद प्रशासन ने अब राहत की सांस ली है l यदि सात दिन जांच के बाद और कोई अतिक्रमण पाया जाता है तो उंस पर प्रशासन आगे की कार्यवाही कर सकता है।