========================
झारड़ा (महिदपुर)।सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा की

योजनानुसार सरस्वती शिशू विद्या मन्दिर हाई स्कूल झारड़ा द्वारा 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर पथ संचलन निकाला गया जिसमें कक्षा पूर्वार्ध से कक्षा दसवीं तक के भैया/ बहिन शामिल हुए पथ संचलन में भैया बहिन कदमताल में घोष के साथ में चल रहे थे पथ संचलन का नगर में जगह जगह पर द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया पथ संचलन के प्रारंभ में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पूजन एवं माल्यार्पण समिति के सचिव सेवाराम राठौर व कोषाध्यक्ष श्री शिव नारायण कुमावत द्वारा किया गया राष्ट्रगान के साथ में पथ संचलन प्रारंभ किया गया नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ। संचलन पुनः प्रारंभ स्थल पर पहुंचा जहाँ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन हुआ, पथ संचलन की सफलता पर संस्था के प्राचार्य सेवारामजी कुमावत द्वारा आचार्य परिवार को बधाई दी गई संचलन में पूर्व छात्र समिति सदस्य, पालक, अभिभावक के साथ, प्रशासन का सहयोग प्राप्त हुआ। जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख कृष्णकांत कुमावत द्वारा दी गई।