श्री जे के पब्लिक स्कूल सीतामऊ के वार्षिकोत्सव में राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव पर छात्रों ने दी प्रस्तुतियां
=================0000=============….==
संस्कार दर्शन
सीतामऊ। श्री जे के पब्लिक स्कूल सीतामऊ में वार्षिक उत्सव का आयोजन मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष श्री सुमित रावत विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री पुरणदास बैरागी सांसद प्रतिनिधि भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विकास दसेड़ा एवं डायरेक्टर श्री निशिद बरडिया कि अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
आयोजन के प्रारंभ में छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना श्री गणेश स्तूति के साथ मां सरस्वती के तस्वीर पर अतिथि जनों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।
स्वागत उद्बोधन विद्यालय के प्राचार्य श्री विरेन्द्र शाही ने दिया।इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत पर आधारित अनुपम प्रस्तुतियां दी। आयोजन में छात्र छात्राओं कि प्रस्तुत कार्यक्रम से पूर्व अलग अलग छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक भूमिका हिंदी एवं अंग्रेजी में कि गई। इस अवसर पर विद्यालय कि वर्ष भर में विभिन्न प्रतियोगिताओं परिक्षा आदि में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को अतिथि जनों द्वारा प्रमाण पत्र शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री सुमित रावत ने कहा कि देश को आजाद कराने में क ई महात्माओं क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान देकर देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जेके पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया नगर परिषद द्वारा ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों द्वारा इंग्लिश में सुंदर बहुत ही सराहनीय प्रस्तुतिया दी जा रही है। ऐसी पढ़ाई देख कर लगता है कि यहां के पढ़े लिखे छात्र विभिन्न प्रतिभाओं में अपना स्थान बना कर प्रतिभावान गौरव के रूप में विद्यालय और नगर का गौरव बनेंगे। सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।