श्री जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी जयंती पखवाड़े में झारड़ा में निकला चल समारोह

=======================
झारड़ा (महिदपुर)। वैष्णव बैरागी समाज द्वारा, जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी की जयंती पखवाड़ा झारड़ा नगर में धूमधाम से मनाया गया। जिसके अंतर्गत कुमावत धर्मशाला से चल समारोह का आरंभ हुआ, जिसमें घोड़े , बग्गी, ढोल, डीजे, आदि चल समारोह की शोभा में वृद्धि कर रहे थे, घोड़ों पर कन्याए धर्म ध्वज लेकर चल रही थी, बजरंग अखाड़ा द्वारा करतब दिखाए जा रहे थे, चल समारोह नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ कुमावत धर्मशाला पर ही पूर्ण हुआ। जहा पर हनुमान जी महाराज की पूजन, आरती हुई, उसके पश्चात, समाज के वरिष्ठ महंतो, समिति के पदाधिकारियों, झारड़ा, महिदपुर तहसील के अनेक गावों से पधारे हुए समाज जनों का स्वागत किया गया, स्वागत की कड़ी में, पत्रकारों का भी सम्मान किया गया।
समाज के मुकेश बैरागी द्वारा बताया गया कि वैष्णव बैरागी समाज के गुरुदेव का प्रथम बार झारडा शोभायात्रा निकाली गई जिससे कि समाज में जागृति आये एवं समाज अपनी संस्कृति से जुड़ा रहे इस अवसर पर झारड़ा महिदपुर क्षेत्र के समस्त समाज जन उपस्थित रहे।