शामगढ पुलिस ने अल्टो कार से 75 किलोग्राम डोडाचुरा पकड़ा और एक आरोपी को किया गिरफ्तार
====================
शामगढ़ । पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन, भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम हेतु ऐसे आपराधिक तत्वो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जिसके पालन मे दिनांक 21.01.2023 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर व एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी शामगढ़ निरी. कमलेश प्रजापति के नेतृत्व मे शामगढ पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिग के दोरान अल्टो कार क्रमांक RJ20CE8247 से 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल किमती 150000 रुपये का जत किया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 21.01.2023 को थाना प्रभारी शामगढ निरी. कमलेश प्रजापति द्वारा उनि रितेश नागर को सदिग्धों की घररपकड हेतु आक्स्मिक वाहन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे उनि नागर द्वारा टीम के साथ ग्राम खजूरीपंथ से बोलिया जाने वाले रास्ते पर वाहन चैकिंग की जा रही थी उसी दोरान सदिग्ध वाहन क्रमांक RJ20CE8247 के चैकिंग स्थल से अचानक पलट कर भागने पर उसको घेराबंदी कर रोका गया व वाहन मे अवैध मादक पदार्थ होने की संभावना के दृष्टिगत एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन चालक आरोपी बंजरगलाल पिता रामनारायण दांगी उम्र 33 साल निवासी पटेल मोहल्ला खैराना थाना पिडावा जिला झालावाड राजस्थान के कब्जे वाली कार के अन्दर से 04 कट्टो मे भरा कुल 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 33/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के स्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी– बंजरगलाल पिता रामनारायण दांगी उम्र 33 साल निवासी पटेल मोहल्ला खैराना थाना पिडावा जिला झालावाड राजस्थान
सराहनीय कार्य- निरीक्षक कमलेश प्रजापति, उनि रितेश नागर, प्रआर 136 सुरेन्द्र चोधरी, आर. 110 रामकरण गुर्जर, आर. 299 कौशलेन्द्र सिंह, आर. 731 बनवारी राठौर, आर. 713 अनिल राठौर, आर. 726 संजय, आर. 387 लोकेन्द्र सिंह, आर. 783 हीरालाल, आर. 775 राकेश अभित का विशेष योगदान रहा।