नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 22 जनवरी 2023

कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने की मुख्‍यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा

नोडल अधिकारियों को सौंपे  विभिन्‍न दायित्‍व

नीमच 22 जनवरी 2023, कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल की अध्‍यक्षता में रविवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की एक बैठक सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के नीमच में 27 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम की विभिन्‍न व्‍यवस्‍थाओं, प्रबंधों की तैयारियों की विस्‍तार के समीक्षा की और अधिकारियों को विभिन्‍न दायित्‍व सौंपकर, उनका समय सीमा में निवर्हन करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश व सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

    बैठक में कलेक्‍टर श्री अग्रवाल व्‍दारा मुख्‍यमंत्री जी के र्काक्रम के संबंध में हेलीपेड की व्‍यवस्‍था, कार्यक्रम स्‍थल पर मंच एवं आमजनों की बैठक व्‍यवस्‍था, लोकार्पण एवं शिलान्‍यास, लाभार्थियों के हितलाभ वितरण, बेरिकेट्स, पार्किंग, परिवहन एवं यातायात व्‍यवस्‍था, कार्यक्रम स्‍थल पर सुविधाघर, चिकित्‍सा, पेयजल, एम्‍बुलेंस व्‍यवस्‍था, कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंच मार्गो की मरम्‍मत एवं साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति , जनरेटर आदि की व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में जिला अधिकारियों को दायित्‍व सौंपे गए। 

    कलेक्‍टर ने सभी अधिकारियों को सौपे गए दायित्‍वों का तत्‍परतापूर्वक समय सीमा में निवर्हन करने के निर्देश दिए है। 

================================

गांव-गांव में स्‍वच्‍छता रैलियां आयोजित

नीमच 22 जनवरी 2023, गणतंत्र दिवस समारोह को जन उत्‍सव के रूप में मनाने के लिए जिले के गांवों एवं नगरीय क्षेत्रों में रविवार को स्‍वच्‍छता अभियान आयोजित किया गया। जन अभियान परिषद की प्रस्‍फूटन समितियों के माध्‍यम से गांवों में स्‍वच्‍छता कार्यक्रम आयोजित किए गए और स्‍वच्‍छता रैलियॉं आयोजित की गई। स्‍वच्‍छता रैली में ग्रामीणों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया। 

================================

पीले चावल भेंटकर मुख्‍यमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए ग्रामीणजन आमंत्रित

नीमच 22 जनवरी 2023, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के 27 जनवरी को नीमच में कार्यक्रम के लिए नीमच जिले के ग्रामीणों को गांव-गांव में ग्रामीणों के घर-घर जाकर, उन्‍हें पीले चावल भेंटकर मुख्‍यमंत्री जी कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने ग्रामीणों के साथ गांव-गांव में कलश यात्राएं निकालकर, सिर पर कलश रखकर, ग्रामीणों को मुख्‍यमंत्री जी के नीमच में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी और उन्‍हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। कलश यात्राओं के दौरान गांव में मुख्‍यमंत्री जी के कार्यक्रम के प्रति अपार उत्‍साह देखने को मिला। 

================================

छावनी कब्रस्तान प्रबंध समिति की बैठक आज
नीमच 22 जनवरी। छावनी कब्रस्तान प्रबंध समिति की बैठक आज 23 जनवरी 2023, सोमवार को षाम 5 बजे मदीना मस्जिद पर रखी गई है, जिसमें पिछले वर्ष 2022 के आय-व्यय का हिसाब पेष किया जाएगा और आगामी मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिया जावेगा।
उक्त जानकारी देते हुए संरक्षक निसार मंत्री और कब्रस्तान कमेटी मीडिया प्रभारी भूरा कुरैशी ने समिति के सभी ओहदेदारान, मेम्बर और समस्त मुस्लिम समाज से गुजारिष की है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में बैठक में षिरकत कर अपने विचारों से प्रबंध समिति को अवगत कराएं।

=====================

/खुशियों की दांस्‍ता/

पीएमएफएमई योजना के तहत स्‍वंय का लघु उद्योग स्‍थापित कर 

आत्‍मनिर्भर बना किसान मदनलाल का परिवार 

नीमच 22 जनवरी 2023,प्रधानमंत्री सुक्ष्‍म खाद्य उद्योग उन्‍नयन योजना (पीएमएफएमई)योजना का लाभ लेकर अपना स्‍वंय का लघु उद्योग स्‍थापित कर, नीमच जिले के विकासखण्‍ड नीमच के ग्राम धनेरियाकला के किसान श्री मदनलाल अहीर एवं उनका परिवार आत्‍मनिर्भर बन गया है। मसाला एंव औषधी फसलों की क्‍लीनिगं, ग्रेडिंग का लघु उद्योग स्‍थापित कर, किसान मदनलाल 30 हजार रूपये मासिक आमदनी प्राप्‍त कर रहे है।

     किसान मदनलाल के पास कुल 3.4333 हेक्‍टेयर कृषि भूमि है। वे पहले गेहूं, सोयाबीन, चने आदि की खेती करते थे। जिससे लागत के अनुपात में मुनाफा नही मिल पा रहा था। फिर उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्‍हे पीएमएफएमई योजना के बारे बताया। उद्यानिकी विभाग से जुड़कर किसान मदनलाल ने दो हेक्‍टेयर पर मि‍नी स्‍प्रीकलर स्‍थापित किया और वर्मी खाद ईकाई स्‍थापित की। राष्‍ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पैक हाउस का निर्माण करवाया। इस पर उन्‍हें दो लाख रूपये का अनुदान भी मिला।

      पीएमएफएमई योजना के तहत लघु उद्योग स्‍थापित कर, किसान मदनलाल धनिया, अजवाईन, मैथी, अलसी, कंलोजी, आदि औषधीय एंव मसाला फसलों की ग्रेडिंग एंव क्‍लींनिग कर, मण्‍डी में विक्रय कर अधिक लाभ कमा रहे है। साथ ही पैकिंग माल को थोक व फुटकर में विक्रय कर, लाभ अर्जित कर रहे है। इससे उन्‍हे प्रतिमाह 30 हजार रूपये की आमदनी हो रही है। इस लघु उद्योग में किसान मदनलाल के साथ ही उनके पूरे परिवार के सदस्‍यों को भी स्‍वंय का रोजगार मिला है। किसान मदनलाल पीएमएफएमई योजना का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी व मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को किसान हितैषी योजनाए चलाने पर उनका आभार व्‍यक्‍त करते हुए धन्‍यवाद दे रहे है। 

====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}