मल्हारगढ़मंदसौर जिला

मन करता है……

****************************

मन करता है…..…

         –ओमप्रकाश बटवाल , मो.9425106495

स्टेशन रोड़ मल्हारगढ़, जिला मंदसौर (म.प्र.)

————————————–

मन करता है……….

स्टेशन रोड़ मंशापूर्ण हनुमानजी

के प्रातः दर्शन कर

मल्हारगढ़ बस स्टैंड पहुंचूं 

डॉक्टर होटल की कचोरी

मंडवारियाजी के समोसे

मनभावन के पोहे खाकर

देवरा चौक में

**देवनारायण जी की पूजा-अर्चना करूँ !

फ्रेंड्स चौक में

केफे मधुबन की मावाबाटी

ओमजी की सेव खाकर

गाँधी चौक जाऊं !

खाटू श्याम के भक्तों को नमस्कार करूँ !

पास में गणपति स्त्रोत पढ़कर

रामदेव जी महाराज की

कथा गाउँ, प्रसाद पाऊं !

 और आगे बढ़ 

चोमेश्वर महादेव जी को जल चढ़ा कर

अभिषेक करूँ !

चारभुजा नाथ जी की

अद्वितीय प्रतिमा को

बार बार निहारूँ!

वीर तेजाजी महाराज से

रक्षा वर की प्रार्थना करूँ !

पुराना बाजार में

स्वर्गीय पिताजी की परहित भावना

व उनके फकीरी अंदाज को स्मरण करूँ !

स्वर्गीय माताजी के पुरुषार्थ

व कठोर परिश्रम को याद कर, कुछ सीखूं !

श्री लक्ष्मीनारायण जी मन्दिर की

रज को मस्तक से लगाकर

जीवन सफल बनाऊं !

शनि चौक में

नवग्रह व शनि महाराज की

आराधना करूँ!

जितेंद्रिय महावीर स्वामी को

नमन करूँ !

भवानी माता जी, चारभुजा नाथ

बुर्ज हनुमानजी मन्दिर में

बार बार शीश झुकाकर

नाचूँ-कीर्तन करूँ

आम्बेडकर भवन में

कथा आयोजन की चर्चा करूँ !

कालका माता मंदिर जा कर

पीपल देव को जल चढाऊँ 

पंच देवो की वंदना कर

माँ शक्ति की साधना करूँ 

पर..पर..पर..पर..

कोरोना-कहर के कारण

वह नही होता

जो मन चाहता है

इसलिए घर में रहकर

कोरोना योद्धागणों

डॉक्टर, नर्स, नगर परिषद के

सफाई व सेवा कर्मचारी

पुलिस, प्रशासन, थाना प्रभारी

व समस्त पुलिस को

वर्तमान समय के भगवान मानकर

इनको नमन करता हूँ, प्रणाम करता हूँ !

प्रार्थना करता हूँ

आपके तप व कठिन परिश्रम से

भारत जीत जाएगा !

खुशियाँ फिर लौटेंगी

और वही होगा

जो मन चाहता है, मन चाहता है !

———————————

स्टेशन रोड़ मल्हारगढ़, जिला मंदसौर (म.प्र.)

—————————————-

**************************************************

कोरोना के समय साहित्यकार व एसबीआई के पूर्व प्रबंधक श्री ओमप्रकाश जी बटवाल की तत्कालीन समय की परिस्तिथि की एक झलक बताते हुए लिखी गई एक कविता

***************************************************

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}