मल्हारगढ़मंदसौर जिला

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील इकाई मल्हारगढ़ का सम्मेलन नारायणगढ़ में संपन्न

===============================

टकरावद(पंकज जैन)। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के मल्हारगढ तहसील ईकाई का सम्मेलन व कार्ड वितरण कार्यक्रम नारायणगढ़ के सर्किट हाउस पर रविवार को सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियो द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रजलित कर किया गया।

मुख्य अतिथी श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश का सबसे मजबूत एवं पुराना पत्रकार संघ है। हमें जनहित में निर्भीकता के साथ इमानदारी पूर्वक पत्रकारिता करना चाहिए।

श्री राणा ने महाकवि कालिदास के जीवन पर प्रकाश हुए पत्रकारिता में सत्यता को स्वीकार करने की बात कही।

पुलिस अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री मनोज रत्नकार ने कहा कि वास्तव में पत्रकारिता की राह बेहद कठिन होती है मगर आप की कलम से जनता की भलाई होती है एवं आपने कहा कि राष्ट्रहित और जनहित में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण रहती है।जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैयालाल पाटीदार ने संबोधन व्यक्त करते हुए कहा की सामाजिक क्षेत्र में आप पत्रकारों की भूमिका हमेशा सराहनीय रही है आप कलम के माध्यम से समाज सेवा करें ऐसी में अपेक्षा करता हूं।

विशेष अतिथि के रूप में बार एसोसिएशन सचिव अरविंद पाटीदार ने भी पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि आप हमेशा निस्वार्थ पूर्वक पत्रकारिता करते हैं जिसकी मैं सराहना करता हूं ।

सम्मेलन में महेश जोनवाल डायरेक्टर कृष्णा साख सहकारी संस्था मर्यादित पिपलिया मंडी, प्रकाश बंसल जिला महासचिव श्रमजीवी पत्रकार संघ, दिनेश कुमार दक जिला उपाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ, अशोक कुमार दक जिला उपाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ, संजय भाटी जिला उपाध्यक्ष,वरिष्ठ अभिभाषक सुमति लाल जैन, मंडल भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र जाट ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, शिक्षाविद ओम प्रकाश शर्मा ,नगर भाजपा अध्यक्ष सौरभ कोठारी ,नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप यादव आदि ने भी अपने विचार रखे।

अतिथी परिचय पंकज जैन टक रावद तहसील अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार ने दिया संचालन रामचंद्र करूण ने किया व आभार नीलेश शुक्ला बालागूढ़ा ने माना कार्यक्रम मे सईद मेव, सईंम पठान ,देवेंद्र मौर्य संजीत, ऋषभ दक,गोपाल मालेचा,संदीप विजयवर्गीय मल्हारगढ, सुन्दरलाल परिहार,सन्तोष पामेचा ,सूनील चोधरी, रामप्रशाद राठौर,रमेश पेन्टर नारायणगढ, बंशीदास बेरागी, पप्पु सोलंकी,महेश मरेठा,विकास जैन, प्रकाश माली, दरबार सिंह कुम्हारी,  बिल्लोद, , नेमिचन्द्र डाका, अर्जुन बामनिया,रवि सोनी, सूरजमल धनगर, सूरेश डांगी,रामचंद चौहान, शीतल पंडित, राकेश सेन, देवकिशन सहित अनेक पत्रकारगण मौजूद थे । सम्मेलन में यातायात सप्ताह को देखते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ से जुड़े सभी सदस्यों को हेलमेट प्रदान किए गए।कार्यक्रम के अंत में समस्त अतिथि गण एवं सदस्यों का स्नेह भोज भी रखा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}