चंबल क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित ग्रामीण टूर्नामेंट प्रतियोगिता सरपंच ट्रॉफी 2023 का फाइनल मैच के साथ समापन

==================
कमलेश शर्मा
ताल -ग्राम मेलुखेड़ी के चंबल क्रिकेट खेल मैदान में फाइनल मैच के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच महेश आंजना भाजपा किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री सुनील शर्मा बंसी बड़ शंकर शर्मा भाजपा आजजा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अम्बराम बड़ जसवंत सिंह राठौड़ बालाराम शर्मा सबीर खा मेव नगा निनामा सहित आदि अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया फाइनल मैच चिकनाला और गोंदिधर्मसी के बीच खेला गया जिसमें चिकलाना विजेता रही वहीं गोंदिधर्मसी उप विजेता रही। विजेता टीम को ग्राम पंचायत सरपंच महेश आंजना द्वारा ₹14000 रू प्लस ट्राफी प्रदान की गई वही उपविजेता टीम गोंदिधर्मसी को सुनील शर्मा व बंशी बड़ द्वारा 6500 प्लस ट्राफी प्रदान की गई 1500 रू मेन आफ़ द सीरीज व शंकर शर्मा द्वारा 501रू मेन ऑफ द्व मैच प्रदान कर खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था टूर्नामेंट का आयोजन चंबल क्रिकेट क्लब ग्राम मेलुखेड़ी के तत्वावधान में किया गया जिसमें क्रिकेट समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।