औरंगाबादखेलखेल-स्वास्थ्यप्रतियोगिताबिहारहमारे जनप्रतिनिधि

सांसद खेल महोत्सव का आयोजन ग्रामीण स्तर पर खेलो को बढ़ावा देने के मकसद से कराया जा रहा है:– सांसद सुशील कुमार सिंह

सांसद खेल महोत्सव का आयोजन ग्रामीण स्तर पर खेलो को बढ़ावा देने के मकसद से कराया जा रहा है:– सांसद सुशील कुमार सिंह

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता 

 

औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह के द्वारा खेलो के महाकुंभ सांसद खेल महोत्सव के तहत इमामगंज प्रखंड अंतर्गत सिद्धपुर पंचायत के ग्राम जमुना के खेल मैदान में सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया इस खेल महोत्सव में कबड्डी एवं कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से सांसद सुशील कुमार सिंह शामिल हुए सांसद ने पर्यावरण को बचाने के लिए रन फोर ग्रीनरी के तहत बंसी मोड़ बाँस बाजार रानीगंज से डुमरिया मोड़ इमामगंज तक पैदल मार्च किए और लोगो से मुलाकात किए इस पैदल मार्च में पब्लिक उच्च विद्यालय रानीगंज,एम.एस. मेमोरियल एकेडमी,डी.पी.एस. रानीगंज एवं विभिन्न स्कूल के बच्चे एन.सी.सी.के छात्र लोग शामिल हुए छात्रों के द्वारा सांसद से स्टेडियम बनवाने का माँग किया गया सांसद ने इमामगंज में स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा करने की बात कही।इस कबड्डी मैच में इमामगंज विधानसभा के विभिन्न स्कूल एवं कोचिंग संस्थान के टीम ने भाग लिया जिसमे रानीगंज हाई स्कूल की टीम बिजेता एवं डी. पी.एस.रानीगंज की टीम उप विजेता रही एवं बालक वर्ग अंडर-19 में पथरा की टीम विजेता एवं जमुना की टीम उप विजेता रही एवं कबड्डी अंडर-17 में पथरा की टीम विजेता एवं सरस्वती शिशु मंदिर रानीगंज की टीम उप विजेता रही।बालक वर्ग कुश्ती में अमन कुमार 70 kg, राजेश कुमार 65 kg, मो.शहजादा 80 kg, उमंग कुमार 30 kg, सोनू कुमार 70 kg,विजेता रहे।बालिका वर्ग कुश्ती में वैष्णवी कुमारी एवं तनीषा कुमारी गोल्ड मेडल,अवनी केडिया ऋतिका रंजन सिल्वर मेडल,प्राप्त की।

सांसद ने सभी विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में मेडल एवं कप देकर सम्मानित किया सांसद खेल महोत्सव में सभी खिलाड़ियों को राम नरेश सिंह ‘लूटन बाबू’ सेवा संस्थान के तरफ से जैकेट,मेडल,टी-शर्ट,कप,शील्ड एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया गया, सांसद ने उपस्थित ग्रामीणों एवं खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन ग्रामीण स्तर पर खेलो को बढ़ावा देने के मकसद से कराया जा रहा है जिसकी पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया है।यह महोत्सव प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन,सोंच और उनकी भावनाओं के तहत आयोजित किया जा रहा है।यह खेल महोत्सव पूरे देश में हो रहा है।देश के नौजवानों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने और युवाओं के प्रतिभाओं को निखारने के लिए सभी लोकसभा क्षेत्र में हो रहा है।देश के कोने- कोने में युवाओं के अंदर छुपे हुए प्रतिभा को निकालना है और मनोबल को बढ़ाना है।खिलाड़ियों को अनुसाशन में रहकर खेलना चाहिए।इस खेल प्रतियोगिता में सभी कोंच का योगदान बेहद सराहनीय रहा।

इस महोत्सव में कबड्डी में 150 एवं कुश्ती में 25 खिलाड़ी शामिल हुए।इस कार्यक्रम में इस खेल के संयोजक प्रेमचन्द सिंह उर्फ निक्कू सिंह सह संयोजक शुभम कुमार पहलवान इमामगंज पूर्वी मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, इमामगंज पश्चमी मंडल अध्यक्ष गंगाधर पाठक,डुमरिया मंडल अध्यक्ष संजीव पाठक,पूर्व मंडल अध्यक्ष बिनोद सिंह,ब्रजेश सिंह,मोती साँवरिया,उप पार्षद प्रतिनिधि उपेन्द्र रजक,ट्विंकल बाबा,अप्पु सिंह,प्रदीप सिंह,अर्जुन पासवान,जनार्धन विश्वकर्मा,गया सिंह,मनोज शर्मा,पूर्व प्रमुख शंकर प्रजापत,प्रमोद सिन्हा,भाजपा कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता,विद्या सिंह,पूर्व अध्यक्ष गया सिंह,सोनकलिमा देवी,विमला देवी,विजय सिंह,उप प्रमुख प्रतिनिधि इमामगंज अनटू सिंह,पप्पू गुप्ता,संतोष शौन्डीक,भाजपा नेता रविन्द्र शर्मा,केशव कुमार,जितेन्द्र तिवारी,प्रदीप सिंह,उपेन्द्र सिंह,औरंगाबाद जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र सिंह,पंकज सिंह,प्रदीप सिंह महामंत्री भाजपा,पंचायत समिति सदस्य गुड्डू कुमार,एवं हजारो की संख्या में समाजसेवी,बुद्धिजीवी,भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}