मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 21 जनवरी 2023

शहीद हेमु कालानी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित
मंदसौर। देश की स्वतंत्रता के लिये शहादत देने वाले अमर शहीद हेमु कालानी की पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) के अवसर पर कल शनिवार को गोल चौराहा स्थित हेमु कालानी की प्रतिमा पर भाजपा उत्तर मण्डल, भाजपा दक्षिण मण्डल, नगरपालिका परिषद, हेमु कालानी युवा समिति के द्वारा माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अनिल कियावत, जिला महामंत्री श्री विजय अठवाल, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष्ज्ञ श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, दक्षिण मण्डल अध्यक्ष श्री अजय आसेरी एवं भाजपा कार्यकताओं एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने हेमु कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसरर पर सिंधी समाज के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। हेमु कालानी युवा समिति के द्वारा भी इस मौके पर माल्यार्पण किया गया।
सांसद श्री गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि आज देश के लिये शहादत देने वाले हेमु कालानी को स्मरण करते हुए हमें अखण्ड भारत का स्वरूप दिखाई देता है। जब सिंध प्रदेश भारत का ही अंग था। हम सभी हेमु कालानी के बताये मार्ग पर चले और देश के प्रति अपने जो कर्तव्य है उनका निर्वहन करे।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि हेमु कालानी उन क्रांतिकारियों में से है जिन्हें अंग्रेजों ने युवावस्था में ही फांसी पर चढ़ा दिया था। महापुरूषों को किसी जाति धर्म के बंधन में नहीं बांधा जा सकता। आपने इस मौके पर हेमु कालानी की विशाल आदमकद प्रतिमा लगाने के लिये 20 लाख रू. विधायक निधि से देने की घोषणा की और कहा कि हेमु कालानी की प्रतिमा विशाल स्वरूप में लगे यह हम सबका स्वप्न है और हम इसे मिलकर साकार करेंगे।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि विधायक श्री सिसौदिया से नपा को 20 लाख्,ा रू. की राशि मिलने पर नपा परिषद् 20 लाख रू. और मिलाकर मंदसौर नगर में उपयुक्त स्थान का चयन कर विशाल आकार की प्रतिमा लगाये। आपने इस अवसर पर हेमु कालानी के जीवन पर भी प्रकाश डाला और उनके द्वारा देश के लिये दी गई शहादत का स्मरण किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अटोलिया ने कहा कि देश हमारे जीवन में सर्वप्रथम होना चाहिये। देश की आजादी के लिये जिन शहीदों ने अपने प्राण गवाएं है हम उन सभी के प्रति आदर का भाव रखे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि आज विधायक श्री सिसौदिया ने हेमू कालानी की प्रतिमा विशाल स्वरूप में लगे इसके लिये 20 लाख रू. की जो घोषणा की है उसके लिये मैं नगर के सभी नागरिकों की ओर से उनकी आभारी हूॅ। हेमु कालानी का जीवन हम सभी के लिये प्रेरणादायी है। युवा वर्ग उनसे प्रेरणा ले और आगे बढ़े।
कार्यक्रम में शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती प्रमिला संजय गोयल, जिला रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन प्रीतेश चावला, मण्डल महामंत्री नीतिन ब्रिजवानी, सभापतिगण दीपमाला मकवाना, पार्षदगण गरिमा हितेन्द्र भाटी, युसुफ गौरी, नरेन्द्र बंधवार, दीपक गाजवा, कमलेश सिसौदिया, राजेश सोनी ऐरावाला, बब्बू भाई खानपुरा, सुनीता भावसार, आशीष गौड़, पूर्व पार्षद पुलकित पटवा, संजय गोयल, शंभूसेन राठौर, राकेश भावसार, ईश्वरसिंह चौहान, निर्मला गुप्ता, भाजपा नेता बंटी चौहान, दिलीप ग्वाला, राजाराम तंवर, बंशीलाल टांक, देवेन्द्र मरच्या, त्रिलोक रूपलानी, दृष्टानंद नैनवानी, विजय कोठारी, राजेश चाहूजा, सादिक गामा, आदिल अंसारी, राजू अखेरिया, संजय राठौर सम्राट होटल, पुष्कर अहिरवाल, धर्मेन्द्र जटिया, ज्योति जाजपुरिया, पियुष जैन पानवाला, इमरान अब्बासी, रमेशचन्द्र चन्द्रे, विनय दुबेला, कन्हैयालाल सोनगरा, सुभाष गंगवाल, हितेन्द्र भाटी, विद्या कड़ोलिया, अरूण भावसार, शीतल कोतक, नंदूभाई आडवानी, सीमा चौरड़िया, आदि ने माल्यार्पण किया। संचालन अजय आसेरी ने किया एवं आभार त्रिलोक रूपलानी व दृष्टानंद नैनवानी ने माना।
============================
70 किलोमीटर की स्कूटर से यात्रा कर विद्यार्थियों को ठंड से बचाया
महावीर पुस्तकालय ने संजीत शा.उ.मा.वि. में दस हजार के गरम कपड़े बांटे
मन्दसौर। महावीर पुस्तकालय एवं जीवनोपयोगी सामग्री वितरण समिति मंदसौर ने 70 किलोमीटर की यात्रा स्कूटर से करके शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियांे एवं पालकों को स्वेटर, जरकीने, कानपट्टी वाली टोपियां आदि ठंड से बचाने के लिये 600 विद्यार्थियों वाले स्कूल में दस हजार रूपये की गरम सामग्री वितरण की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच द्वय श्रीमती निर्मला राजेश बागड़ी एवं श्री जुल्फीकार मेवाती रहे।अतिथियों का स्वागत, आभार प्रदर्शन सरस्वती वंदना प्राचार्य श्री रामेश्वर डांगी ने की। अत्यावश्यक जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को नये स्वेटर वितरण श्री डांगी सर, श्री चौधरी, सरपंचद्वय श्रीमती निर्मला बागड़ी व श्री मेवाती एवं श्री डी.के. परमार, रीना शर्मा, एल.एन. शर्मा ने किये। सभी पालक परिवारों के सदस्यों के लिये शिक्षकों ने बालकों को बड़ी साईज की जरकीने दी गई।
संस्था के प्राचार्य श्री रामेश्वर डांगी ने अपने वाट्सअप मैसेज के माध्यम से महावीर पुस्तकालय समिति का आभार माना। जिसने गरीब विद्यार्थियों की ओर परिवारजनों को लाभान्वित किया।
विद्यालय के छात्र अर्जुन हीरालाल ने प्रसन्नता व्यक्त कर समिति का आभार माना।
समारोह के आयोजन में 600 विद्यार्थियों एवं 36 शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहभागिता की। महावीर पुस्तकालय समिति द्वारा समस्त अनुशासित विद्यार्थियों एवं सेवाभावी समर्पित शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन संचालन व विद्यालय परिवार का आभार समिति सेवक अशोक नलवाया ने माना। महावीर पुस्तकालय समिति ने बुजुर्ग गरीब को कम्बल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
========================
मेडिकल लैब टेक्नीशियन, असिस्टेंट व अटेंडरों की 9वें दिन भी हड़ताल रही जारी
वित्त मंत्री श्री देवड़ा से मिलकर उन्हें मांगों से कराया अवगत, मांग पत्र भी दिया
धरना स्थल पर अनेक संगठनों ने पहुंचकर दिया समर्थन
मन्दसौर। मेडिकल लैब तकनीशियन एसोसिएशन मध्यप्रदेश के द्वारा की जा रही हड़ताल के 9 वे दिन जिला शाखा मंदसौर द्वारा आज मंदसौर में म.प्र. शासन के वित्तमंत्री श्री जगदीश देवड़ा से मिलकर उन्हें मांगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और तेरह सूत्रीय मांगों का मांग पत्र दिया गया। वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर जल्द ही मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया।
मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेश चौहान ने वित्त मंत्री से कहा कि मेडिकल लैब टेक्नीशियन, असिस्टेंट व अटेंडरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसलिये सरकार से विनती है कि जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देकर मांगों को पूरा किया जाए। मांग पत्र में पदनाम परिवर्तन, ग्रेड पे प्रमोशन चैनल, संविदा लैब टेक्नीशियन का नियमितीकरण, रिक्त अलाउंस, नॉट प्रैक्टिस अलाउंस, नई भर्ती में परीक्षा अवधि के दौरान 70 प्रतिशत, 80 प्रतिशत व 90 प्रतिशत वेतन को लेकर सहित अन्य मांगे रखी है।
नवें दिन गांधी चौराहा पर किये जा रहे धरना प्रदर्शन को भारत पेंशनर्स समाज अध्यक्ष श्री अशोक कुमार शर्मा, राज्य शिक्षक संघ अध्यक्ष श्री भगवती शर्मा, संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष श्री तेज सिंह पंवार, अजाक्स के श्री बी. एल. चौहान एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री सत्यनारायण पाटीदार ने पहुंच कर मेडिकल लेब तकनीशियन एसोसिएशन की मांगों का समर्थन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मेडिकल लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेटर उपस्थित रहे।
========================
वार्ड नं. 17 में लायंस क्लब गोल्ड ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के नियमित स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प के अंतर्गत वार्ड नं. 17 स्थित स्थानक तपोवन सेंटर जीवागंज में निशुल्क चिकित्सा परामर्श, शुगर जांच,दवा वितरण, ब्लड प्रेशर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
 इस अवसर पर श्री अश्विन बैरागी ने कहा कि इस तरह के चिकित्सीय आयोजन से सामान्य नागरिकों को बहुत फायदा मिलता है उन्होंने लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड का धन्यवाद ज्ञापित किया। वार्डवासियों ने लॉयन्स क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा चलाये जा रहे इस महाअभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि लायंस क्लब समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए जो कार्य कर रहा है यह सराहनीय है।
शिविर में श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय, अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर व पैरामेडिकल स्टाफ  ने अपनी सेवाए दी इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिकों ने निःशुल्क परीक्षण एवम परामर्श का लाभ उठाया। इस अवसर पर लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड अध्यक्ष दिनेश बाबानी , सुरेश सोमानी, विजय पलोड़, संजय पारिख, राजकुमार नागर, मनोज मित्तल, वीरेंद्रसिंह चौहान, डॉ. दीपा पाठक, शरद मेहता व  अनिल संगवानी उपस्थित थे।  आभार क्लब सचिव संजय पारिख ने सभी का आभार व्यक्त किया।
=====================

सफलता की कहानी

जितेंद्र को पीएम मुद्रा योजना ने मजदूरी से दिलाई निजात

मंदसौर 21 जनवरी 23/ मंदसौर शहर के रहने वाले जितेंद्र गहलोद एक समय मजदूरी किया करते थे। मजदूर के कारण उन्हें अधिक परिश्रम करना पड़ता था। इसके साथ ही घर का खर्चा चलाने में भी बहुत दिक्कत आती थी। जितेंद्र गहलोद एक पिछड़ा वर्ग समुदाय से हैं तथा इनका आर्थिक जरिया मुख्य रूप से मजदूरी है। 

ये पहले किसी अन्य दुकान पर मोबाइल रिपेयर का काम मजदूरी के रूप में किया करते थे। वहीं से इन्होंने मोबाइल रिपेयर करने का काम सीखा। इनका खुद का सपना था, कि मेरी खुद की मोबाइल रिपेयर की दुकान हो। लेकिन उस सपने को पूरा करने के लिए इनके पास धन नहीं था। इन्हें बैंक के माध्यम से पता चला कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से इस सपने को पूरा किया जा सकता है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया। इनका लोन सेंशन हुआ। सेंट्रल बैंक से 1 लाख 50 हजार रुपए का लोन इन्हें मिला। लोन से मोबाइल की दुकान स्थापित की। आज इनकी दुकान बहुत अच्छे से चल रही है तथा ये अब सभी तरह के मोबाइल ठीक करते हैं। जिससे इनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इसके लिए सरकार का धन्यवाद देते हैं।

=============================

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन 31 जनवरी तक करें 

मंदसौर 21 जनवरी 23/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यायल चयन परीक्षा 2023 कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 31 जनवरी 2023 तक कर सकते है। परीक्षा के लिए 2022 में कक्षा 5वीं में अध्‍ययननत जिले के छात्र-छात्रायें अपना आवदेन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट http://navodaya.gov.in पर आवदेन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है। अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यायल लदूना जिला मंदसौर से संपर्क करें। 

=============================

पानी में डूबने से मृत्‍यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 21 जनवरी 23/ पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र 6(4) की कण्डिका 5(2) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। निवासी आबाखेड़ी तहसील मल्‍हारगढ़ के गोपालसिंह की पानी में डूबने से मृत्‍यु होने से मृतक निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

=============================

सैनिक सम्मेलन के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्याएँ 31 जनवरी तक कार्यालय में प्रस्तु्त करें

मंदसौर 21 जनवरी 23/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के कैप्टेन नौ.से. श्री अजय शर्मा ने बताया कि सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियो, विधवाओ और आश्रितों से आग्रह है कि सैनिक सम्मेलन के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्याएँ इत्यादि को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर में 31 जनवरी 2023 तक लिखित मे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर, पोस्ट द्वारा या ईमेल करके पहुंचा सकते है ताकि उन्हें जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की तिमाही बैठक की कार्यवाही में सम्मिलित किया जा सके। 

=============================

राज्यपाल श्री पटेल भोपाल में और मुख्यमंत्री श्री चौहान जबलपुर में करेंगे ध्वजारोहण

रीवा में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम करेंगे ध्वजारोहण

मंदसौर 21 जनवरी 23/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह में और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम रीवा जिले में ध्वजारोहण करेंगे। प्रदेश के 29 जिला मुख्यालयों पर मंत्री गण और 20 जिला मुख्यालय पर कलेक्टर मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।

गृह, जेल, संसदीय कार्य और विधि-विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया में, लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव सागर, जल-संसाधन, मछुआ-कल्याण एवं मत्स्य-विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट इंदौर, वन मंत्री श्री विजय शाह खण्डवा, वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, जनजातीय कार्य और अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे उमरिया, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल हरदा, राजस्व और परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत दमोह, खनिज साधन और श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना, चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग विदिशा, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया गुना, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल बड़वानी, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा नीमच, पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर देवास, सहकारिता और लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया भिण्ड, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग रतलाम, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव धार, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार), नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह मुरैना, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार शाजापुर, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री राम खेलावन पटेल सतना, आयुष (स्वतंत्र प्रभार), जल-संसाधन राज्य मंत्री श्री राम किशोर कांवरे बालाघाट, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव अशोकनगर, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ श्योपुर, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया निवाड़ी में ध्वजारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस पर खरगोन, झाबुआ, अलीराजपुर, बुरहानपुर, आगर-मालवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, छतरपुर, टीकमगढ़, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मण्डला और डिण्डोरी जिले में आयोजित मुख्य समारोह में संबंधित जिले के कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।

=============================

पीएम स्वनिधि योजना में म.प्र. देश में प्रथम31 मार्च तक के लक्ष्य को जनवरी में ही पूरा किया

मंदसौर 21 जनवरी 23/ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि मध्यप्रदेश द्वारा 6 लाख से अधिक पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना से स्व-रोजगार, स्व-रोजगार से स्वाबलंबन एवं स्वाबलंबन से स्वाभिमान के पथ पर अग्रसर किया गया है। मध्यप्रदेश योजना में प्रथम और द्वितीय चरण के क्रियान्वयन में देश में प्रथम है। मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि पीएम स्वनिधि योजना के तीनों चरणों में अभी तक 7 लाख 8 हजार 255 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 6 लाख 47 हजार 951 हितग्राहियों बैंकों द्वारा ऋण वितरित किये जा चुके हैं।

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा योजना प्रथम चरण में प्रदेश को 5 लाख 20 हजार पथ विक्रेताओं को 31 मार्च 2023 तक लाभ देने का लक्ष्य दिया गया था। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष की समाप्ति 31 मार्च के ढ़ाई माह पूर्व जनवरी में ही लक्ष्य को प्राप्त करते हुए 5 लाख 20 हजार 187 पथ विक्रेताओं को 10-10 हज़ार रूपये की ब्याज मुक्त कार्यशील ऋण पूँजी प्रदान कर दी गयी है। यह राशि शहरी क्षेत्र के पथ विक्रेताओ को DBT के माध्यम से बैंक खाते में अंतरित की गयी है। 

योजना के द्वितीय चरण में बैंकों द्वारा एक लाख 57 हजार 158 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 1 लाख 23 हजार 261 आवेदकों को 20-20 हजार रूपये उनके बैंक खातों में अंतरित किये जा चुके हैं।

तृतीय चरण में बैंकों द्वारा 5 हजार 281 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 4 हजार 503 आवेदकों को 50-50 हजार रूपये ब्याज मुक्त ऋण उनके बैंक खातों में जमा करवा दी गई है।

योजना में तीन चरणों में क्रमश: 10 हज़ार रूपये, 20 हज़ार रूपये और 50 हज़ार रूपये की ब्याज मुक्त कार्यशील ऋण पूँजी दी जा रही है। प्रदेश के पथ विक्रेताओं के मध्य डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा लगभग 3 करोड़ 50 लाख रूपये का कैशबैक भी किया गया है।

 

=============================

संत रविदास जयंती पर आयुष विभाग प्रदेश में लगायेगा आयुष मेलाराज्य मंत्री श्री कावरे ने आयुष मेले के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये

मंदसौर 21 जनवरी 23/ आयुष विभाग संत रविदास जयंती 5 फरवरी को प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में आयुष मेले आयोजित करेगा। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर कावरे ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कहा कि कि जिला प्रशासन के सहयोग से आयुष मेले लगाये जायें। मेले में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष और पंचायत प्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से आमंत्रित किया जाये। मेले का लाभ अधिक से अधिक जन-समुदाय तक पहुँचे, इसके लिये स्वयं-सेवी संगठनों के साथ जन-भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। मेले में संत रविदास के सामाजिक समरसता के संदेश एवं उपदेश के बारे में जन-सामान्य को जानकारी दी जाएगी।

निर्देशों में कहा गया है कि स्वास्थ्य मेले के दौरान विभाग द्वारा संचालित ‘आयुष क्योर एप्प’ और ‘वैद्य आपके द्वार’ योजना का व्यापाक प्रचार-प्रसार किया जाए। विभागीय अधिकारियों से कहा गया है कि स्वास्थ्य मेले में आये रोगियों का विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श के लिये ‘आयुष क्योर एप्प’ का उपयोग किया जाए।

विभाग द्वारा पिछले वर्ष 25 दिसम्बर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म-दिन सुशासन दिवस पर प्रदेश के प्रत्येक जिले में आयुष मेले लगाये गये थे।

=============================

निशा राठौड़ महिला कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष नियुक्त

मन्दसौर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेश यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार रघुवंशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल, पूर्व विधायक पुष्पा भारती, सेवादल जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार देवड़ा की सहमति से निशा राठौर को महिला कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। सेवादल साथियों, इष्टमित्रों ने निशा राठौड़ को बधाई दी है।
============================
यहां फिल्म पर विवाद हो सकता है, इंसान के लाल खून पर नहीं – नवीन कुमार अग्रवाल(प्रदेश प्रवक्ता ,आम आदमी पार्टी)*
नीमच / भोपाल , 21 दिसम्बर।  अजब गजब प्रदेश है मेरा जंहा सत्तारूढ़ पार्टी के राजनेता , छुटभैये दलाल किस्म के लोग ,विधायक, मंत्री  एक फिल्म पर वाद विवाद कर सकते हैं लेकिन उसी प्रदेश में उन्हीं के राज में मध्यप्रदेश की नयागांव चेकपोस्ट के साथ ही, प्रदेश की 46 चेकपोस्टों पर प्रतिदिन गरीब वाहन चालकों के साथ चेकपोस्ट के अधिकारियो के संरक्षण में उनके द्वारा पोषित निजी गुंडों के द्वारा अवैध वसूली का विरोध करने पर खुलेआम गुंडागर्दी कर खून निकाल दिया जाता है, लेकिन इंसान के खून के लाल रंग पर नयागांव से लेकर प्रदेश के गलियारे तक कोई बयान नहीं, कोई विवाद नहीं और न ही कोई  कार्यवाही । नहले पर दहला यह कि एक विधायक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज हुई लेकिन वो भी अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ। जैसे की ये चेकपोस्ट कोई लावारिस चेकपोस्ट हो या यंहा कोई ड्यूटी चार्ट न हो, यहाँ प्रदेश की सरकार ने कोई पोस्टिंग न की हो, अब इतना तो विधायक राजेंद्र पाण्डे भी जानते है कि किसी भी कार्यालय में ज्ञात कर्मचारियों की ही नियुक्ति होती  है अज्ञात कर्मचारियों की नहीं। कितना विचित्र है कि एक विधायक की भी उच्च राजनैतिक एवं प्रशासनिक संरक्षण के चलते इन चेकपोस्टों की गुंडागर्दी पर अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कर झुनझुना पकड़ा दिया जाता है। प्रदेश में आम आदमी के साथ क्या होता होगा ! इन बेबस विधायक की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है वो इस गुंडागर्दी एवं अवैध वसूली के खिलाफ लाचार है। वहीं दूसरी और माननीय मुख्यमंत्री मंचों से छोटे छोटे कर्मचारियों को दिखावे की राजनीती करने के लिए, सस्पेंड कर देते हैं वही दूसरी और उनके विधायक की भी फरियाद न सुनते हुए प्रदेश के सबसे बड़े मकड़जाल रूपी गुंडागर्दी एवं अवैध वसूली पर चुप हो जाते है।  उक्त तंज़ कसते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने प्रेस नोट जारी करते हुए प्रदेश के मुखिया से नयागांव चेकपोस्ट के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों  को तुरंत सस्पेंड कर वैधानिक कार्यवाही कर नामजद रिपोर्ट  दर्ज करवाने एवं प्राइवेट गुंडों को नयागांव से हटा कर उक्त चेकपोस्ट के साथ ही प्रदेश की 46 चेकपोस्टों को तुरंत बंद करने की मांग की है।
         अग्रवाल ने कहा कि नयागांव चेकपोस्ट के साथ ही प्रदेश की 46 चेकपोस्टों पर प्रतिदिन नयागांव की तर्ज पर ही अवैध वसूली न देने पर, गुंडागर्दी कर गरीब वाहन चालकों के साथ मारापीटी की जा रही है। पीड़ित वाहन चालकों की प्रदेश में कहीं भी कोई सुनवाई नहीं होती है।
वाहन चालक इसे नियति मानकर चुपचाप सहन कर लेते हैं और कोई समझदार देशभक्त इनका विरोध करता भी है और थाने तक पहुँचता भी है तो उनका आवेदन लेकर भगा दिया जाता है और उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती।
यह तो भला हो जावरा विधायक का कि उनके हस्तक्षेप के बाद आधी-अधूरी पुलिस रिपोर्ट अज्ञात कर्मचारियों व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज हुई वो अलग बात है  लेकिन अज्ञात तो अज्ञात ही रहता है ज्ञात नहीं! और ऐसा पहले भी हुआ है जब तत्कालीन ईमानदार पुलिस अधीक्षक तरुण नायक और ईमानदार कलेक्टर नंदकुमारम ने नयागांव चेकपोस्ट पर छापामार कार्यवाही की थी, तो अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई।  उन दोनों ईमानदार अधिकारियों का ताबड़तोड़ ट्रांसफर होने से वो रिपोर्ट भी इतिहास के पन्नो में दफ़न हो गई। भविष्य में इस रिपोर्ट का भी यही हश्र होगा, क्योंकि आज प्रदेश में अधिकारी वर्ग भी तानाशाही के चलते  इतना लाचार है कि वो चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता , उनका  भी परिवार है उन्हें भी क्षेत्र में नौकरी करना है, सचिवालय में नहीं।
          अग्रवाल ने कहा कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में वाहन चालकों एवं मोटर मालिकों के हितों के संरक्षण के लिए कई राष्ट्रीय, प्रादेशिक एवं स्थानीय संघ बने हुए है लेकिन वो इस गुंडागर्दी के खिलाफ मुखर नहीं होते है, फिर इन संगठनों का औचित्य क्या है? क्यों वो अपनी राजनीतिक लालसा के लिए संघो  के मुखिया बने हुए हैं। उन्हें तो अपनी निष्क्रियता के चलते स्वप्रेरणा से तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए ?
क्या है मामला
          जावरा से राजस्थान जा रहे खाली गाड़ी के वाहन चालक से अवैध वसूली के 500 रूपये मांगे गए तो उसके मना करने पर वहां तैनात कर्मचारियों और निजी गुंडों ने मिलकर उसे खुनजार कर दिया और जावरा विधायक के हस्तक्षेप के बाद उनके ऊपर अहसान करते हुए, ज्ञात कर्मचारियों की जगह अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज की गई ,जबकि वंहा चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगे है शासन की और से ज्ञात कर्मचारियों की पोस्टिंग की गई है, अज्ञातों की नहीं ?
          अग्रवाल ने इस प्रेस नोट के माध्यम से मांग की है कि तुरंत अज्ञात की जगह ज्ञात कर्मचारियों  और निजी गुंडों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जावें, अन्यथा हमें अग्र आंदोलन के लिए बाध्य  होना पड़ेगा।
उक्त प्रेस नोट की प्रतिलिपि मेल पर प्रधानमंत्री ,केंद्रीय परिवहन मंत्री ,मुख्यमंत्री , प्रमुख सचिव ,कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को भी प्रेषित की गई है।
======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}