पराक्रम दिवस पर सम्मानित किये जायेंगे विवेक कुमार पांडेय
पराक्रम दिवस पर सम्मानित किये जायेंगे विवेक कुमार पांडेय
दिल्ली मे वोवाईसिस विश्व रिकार्ड मे सौ सदस्यीय टीम मे प्रतिभागी होगें शाहाबाद प्रक्षेत्र के समाजसेवी
रोहतास :–बिहार
शाहाबाद प्रक्षेत्र के समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय दिल्ली मे 23 जनवरी को वोवाईसीस विश्व रिकॉर्ड मे अपनी समाजसेवा को लेकर सम्मानित किये जायेंगे। इसकी जानकारी समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय के मैनेजर राहुल पांडेय ने दी। विवेक कुमार पांडेय को यह सम्मान उनके समाजिक कार्यो को लेकर दिया जा रहा है। गौरतलब हो कि दिल्ली मे वोवाईसीस विश्व रिकॉर्ड मे पूरे देश के सौ सदस्य को उनके कार्यशैली को लेकर सम्मानित किया जायेगा। इस सम्मान समारोह के आयोजक वोवाईसीस विश्व रिकॉर्ड के फाउंडर व सीईओ डा. सुषमा करेगी।
कई विदेशी सीईओ राजदूत व फाउंडर रहेगे मौजूद
इस कार्यक्रम मे पलेस्टीना राजदूत माननीय एच ई अदनान अबू अलहाइजा,राजदूत जिम्बाब्वे एच ई डा. गोडफ्रे मोजानी चिपरे, प्रथम सलाहकार बुरूंडी कार्लोस रवांगा सहित कई अन्य देश के सम्मानित मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम मे सौ सदस्यीय प्रतिभागी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अवार्ड, डा. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड, डा. भीमराव अंबेडकर भारतीय रतन अवार्ड, भारतीय रतन अवार्ड, लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड, व भारतीय ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किये जायेंगे।
इस कार्यक्रम मे शाहाबाद प्रक्षेत्र के समाजसेवी का सम्मानित होना प्रखंड ही नही पूरे बिहार को गौरवान्वित करेगा।इस मौके पर लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी । बधाई देने वालों मे संतोष पांडेय, अजय पांडेय, रविंद्र पांडेय, कुंदन मिश्रा ,वेद प्रकाश पांडेय सहित कई अन्य लोगों ने वरिष्ठ समाजसेवी को बधाई दी।