समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 02 फरवरी 2025 रविवार

////////////////////////
म.प्र. देवनाराण बोर्ड अध्यक्ष श्री रघुवीरसिंह का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम 01 फरवरी 2025/ मध्यप्रदेश देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री रघुवीरसिंह एक दिवसीय भ्रमण पर 2 जनवरी को रतलाम आएंगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार श्री सिंह 2 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे ग्राम तीतरी में गुर्जर समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा दोपहर 12.00 बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।।
=====================
2 फरवरी को रतलाम हेरिटेज वॉक
रतलाम 01 फरवरी 2025/ रतलाम स्थापना दिवस के उपलक्ष में शहर के इतिहास, धरोहर, रोचक कहानी और संस्कृति से अवगत कराने के लिए तथा रतलाम की धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए 2 फरवरी को रतलाम हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा। रतलाम हेरिटेज, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वधान में हेरिटेज वॉक 2 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगी जो रंजित विलास पैलेस महलवाडा से गुलाब चक्कर तक आयोजित की जाएगी।
==================
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत जिले में सामूहिक विवाह आयोजनों का सिलसिला 2 फरवरी से प्रारंभ होगा
रतलाम 01 फरवरी 2025/ मुख्यमंत्री कन्या निकाह/विवाह विवाह योजना अंतर्गत रतलाम जिले में सामूहिक विवाह आयोजनों का सिलसिला आगामी 2 फरवरी से प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में विवाह आयोजनों के लिए रूपरेखा निर्धारित कर दी गई है।
उपसंचालक सामाजिक न्याय संध्या शर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत जावरा, पिपलोदा तथा नगर परिषद पिपलोदा में 2 फरवरी को सामूहिक विवाह आयोजन होगा। जनपद पंचायत बाजना में 7 फरवरी, जनपद पंचायत रतलाम में 13 फरवरी, नगर निगम रतलाम तथा नगर पालिका जावरा में 19 फरवरी तथा जनपद पंचायत आलोट एवं नगर परिषद आलोट ताल में 30 अप्रैल को सामूहिक विवाह आयोजन होगा।
=============