कृषि दर्शनमंदसौर जिलासीतामऊ
खरीदी केंद्र अन्य स्थान पर किये जाने से किसान हुए आक्रोशित

**********************
मानपुरा। सीतामऊ तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भगोर में सहकारी संस्था पर किसानों ने ताला लगाकर नारेबाज़ी करते हुए धरना दे दिया है।शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश शुक्ल और जिला खाद्य अधिकारी आरसी जांगड़े के विरुद्ध कारवाही की मांग को लेकर सैकड़ों किसान धरने पर बैठे कर प्रदर्शन कर रहे है साथ ही आक्रोशित किसानो द्वारा खरीदी केंद्र भगोर पर तालाबंदी कर केंद्र की मांग की जा रही हे। बता दे कि पूर्व में कई वर्षों से भगोर ही केंद्र था परन्तु इस बार अधिकारियों की मिलीभगत से अन्यत्र जगह कर दिया गया जिससे किसानों को परेशानि होगी।