पाले से हुई फसलों के नुकसानी को लेकर मुआवजा बिमा देने के लिए दिया ज्ञापन

==========================
नारायणगढ़। नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शीतलहर और पाले के कारण किसानों की फसलों के नुकसान को लेकर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुआवजा एवं बीमा राशि दिलाने के लिए महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया गया।
उक्त जानकारी अनुसार नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप यादव ने बताया है कि नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा हाल ही में शीतलहर एवं पाले से किसानों की फसलें तहस-नहस और नुकसान को लेकर महामहिम राज्यपाल को मध्यप्रदेश सरकार से मुआवजे हेतु एक ज्ञापन दिया गया।
श्री यादव ने बताया है कि नारायणगढ़ एवं आसपास के क्षेत्र में सरसों, मसूर, गेहूं, चना, धनिया व अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। पिछले 3-4 वर्षों से क्षेत्र का किसान प्राकृतिक आपदाओं को झेलते- झेलते निराश और हताश हो चुका है। किसानों के मुंह में आया हुआ निवाला प्राकृति ने वापस छीन लिया है, जिसे लेकर ज्ञापन दिया है कि शीघ्र फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर तुरंत मुआवजा एवं बीमा राशि किसानों को प्रदान की जाए।
किसानों की मांग को लेकर इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल शर्मा, नगर अध्यक्ष दिलीप यादव, अजहर हयात मेव, अजीत कुमठ, लियाकत मेव, बाबू खा मेवाती, सुंदरलाल परिहार, सुभाष पाटीदार, राहुल अहीर,अफसर मंसूरी, विक्रम परिहार, प्रवीण चंदावत, कैलाश बंगारिया, सुनील भगत आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।