समाचार नीमच मध्यप्रदेश 19 दिसंबर 2022 सोमवार

*************************
सुशासन सप्ताह के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे
जिले में 19 से 25 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है सुशासन सप्ताह
नीमच 19 दिसम्बर 2022, जिले में 19 से 25 दिसम्बर 2022 तक सुशासन सप्ताह प्रशासन गॉव की ओर अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल द्वारा इस अभियान के सफल आयोजन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सु-शासन सप्ताह मनाये जाने के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री आंकाक्षा करोठिया को अभियान के दौरान सी.पी.ग्राम की शिकायतों का निराकरण करवाने का दायित्व सौपा गया है। अभियान के सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार का दायित्व जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री जगदीश मालवीय को सौंपा गया है।
जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री आशीष कुमार जैन एवं जिला प्रबंधक, ई-गर्वेनस श्री संदीप पाटीदार को अभियान के दौरान पोर्टल एवं अन्य गतिविधियों के लिए सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व तथा जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरविंद डामोर को सु-शासन सप्ताह में कार्यशाला आयोजित करने का दायित्व सौंपा गया है।
===========….=========
प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्य तत्काल पूर्ण करवाये-श्री अग्रवाल
कलेक्टर ने की नगरीय विकास योजनाओं की समीक्षा
नीमच 19 दिसंबर 2022, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास निर्माण के कार्य त्वरित गति से पूर्ण करवाये। जो आवास छत लेवल तक हो गये है, उनका कार्य इसी सप्ताह पूर्ण करवाएं। साथ ही पी.एम.स्वनिधि योजना के तहत बैंको को प्रस्तुत प्रकरणों में समन्वय कर, स्वीकृति एंव वितरण की कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी सीएमओं की बैठक में शहरी विकास योजनाओं की प्रगति की निकायवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण सुश्री आंकाक्षा करोठिया सहित सभी सीएमओं उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आयुष्मान निरामय योजना के तहत नगरीय निकायवार आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए, कि सभी सीएमओं अपने क्षैत्र के शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनवाना इसी सप्ताह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा, कि कोई भी पात्र हितग्राही आयुष्मान कार्ड से वंचित ना रहे।
बैठक में कलेक्टर ने स्वरोजगार योजना के तहत बैकों को प्रस्तुत प्रकरण, स्वीकृत प्रकरण एवं वितरित प्रकरणों, समूह ऋण योजना के तहत प्रस्तुत प्रकरण, स्वीकृत प्रकरण एंव वितरण की निकायवार समीक्षा की। उन्होने स्व-सहायता समूह गठन का कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूरा करवाने के निर्देश भी नगरीय निकायों को दिए। कलेक्टर ने संबल योजना के तहत हितग्राहियों के पंजीयन का सत्यापन कार्य एक सप्ताह में पूरा करवाने, के निर्देश सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ को दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा निर्माण विभागों व्दारा संचालित निर्माण कार्यो, की प्रगति की विभागवार समीक्षा की गई। उन्होने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर, तालाब निर्माण के कार्य लक्ष्य अनुरूप तत्काल प्रारंभ करवाए और प्रांरभ कार्यो को शीघ्र पूर्ण करवाएं। उन्होने पंचायतों के माध्यम से संचालित विभिन्न निर्माण कार्यो को भी समय सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
********************”
शिशु गृह किलकारी का निरिक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
नीमच 19 दिसंबर 2022, म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के अध्यक्ष श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती सोनल चौरसिया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजयकुमार सोनकर द्वारा रविवार को रेडक्रॅास द्वारा सचांलित शिशुगृह किलकारी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में प्रथम जिला न्यायाधीश श्रीमती सोनल चौरसिया एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजयकुमार सोनकर द्वारा बच्चों से संवाद किया तथा बच्चों द्वारा की जा रही आउटडोर एक्टिविटी देखी। नन्हें-मुन्ने बच्चों को फल, चॉकलेट्स, गिफ्टस, गर्म कपड़े आदि वितरित किये गये। शिविर में शिशु गृह की चेयरमेंन श्रीमती उषा गुप्ता उपस्थित थी।
**************************
सु-शासन सप्ताह के तहत प्रशासन गॉवों की ओर अभियान का शुभारम्भ हुआ
नीमच 19 दिसंबर 2022, केन्द्रीय विज्ञान और प्रोद्योगिकी राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डॉ.जितेन्द्र सिंह द्वारा सोमवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में गुड गर्वनेस सप्ताह के तहत प्रशासन गॉव की ओर 2022 अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से सभी जिलों में सीधा प्रसारण किया गया।
एनआईसी कक्ष नीमच में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग कर्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 19 से 25 दिसम्बर 2022 तक आयोजित सु-शासन सप्ताह के तहत प्रशासन गॉवों की ओर अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर मंत्री डॉ.जितेन्द्र सिंह द्वारा शासन की बदलती तस्वीर प्रदर्शनी का शु-भारम्भ कर, प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया तथा प्रशासन गॉवों की ओर फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया ।
**†*******************
लेदर के जूते मख्खन से मुलायम, हाथ की अव्वल कारीगरी
नीमच में हस्तशिल्प मेला अंतिम दो दिन
नीमच 19 दिसम्बर 2022, दशहरा मैदान टाउन हाल नीमच में आयोजित संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमीटेड के हस्तशिल्प मेले में धार जिले के ग्राम दूधि से आए शिल्पकार द्वारा निर्मित जूते बेहतर साबित हो रहे हैं। गुणवत्ता के मान से जूते असली लेदर के होने से काफी मुलायम हैं और किसी भी खरीददार की जेब पर भी भारी नहीं पडते हैं। टिकाउ होने से लंबे समय तक गुड लुकिंग बने रहते हैं। मेले में ऐसे कई आयटम है जो सुख, सृमद्धि एवं सौंदर्य के बेहतरीन विकल्प है।
नीमच के टाउन हाल में हस्तशिल्प मेले में दूधि ग्राम के जूते के शिल्पकार प्रमोद पल्ले एवं उनकी पत्नी सीमा पल्ले अपने उत्पाद लेकर आए हैं। हाईटेक एवं मशीनी युग में हाथ से बने इतने बेहतर उत्पाद आम जनता को उपलब्ध कराने का काम निगम लंबे समय से कर रहा है। परम्परागत ढंग से जूते बनाने का काम करने वाले श्री पल्ले ने बताया, कि उनके द्वारा बनाए गए जूते एक्सपोर्ट लेदर के होते हैं। इसलिए इनकी चमक कभी फीकी नही होती है। दम्पति अपने काम में इतने दक्ष हैं, कि उनके तैयार जूते और चप्पल बाजार के अन्य जूते-चप्पल के सामने अपनी अलग पहचान रखते हैं। हाथ से बनाए गए जूते-चप्पलों की विशाल श्रृंखला आम लोगों को उनकी आर्थिक क्षमता अनुसार उपलब्ध हैं।
मेला प्रभारी श्री दिलीप सोनी ने बताया, कि मेले में आने वाले शिल्पी अपने उत्पाद का निर्माण पूरी लगन से करते हैं। मुनाफे का प्रतिशत काफी कम रखते हैं और परम्परा का निर्वाह कर रहे हैं। सरकार भी इस बात से वाकिफ है और उन्हें पूरा समर्थन दे रही है। ऐसे में आम जनता को टाउन हाल में आकर इन शिल्पियों की कारीगरी देखनी चाहिए, ताकि इन्हें प्रोत्साहन मिले। उन्होंने बताया कि मेला निःशुल्क है और अंतिम दो दिन 20 एवं 21 दिसंबर तक सुबह 11 से रात 9 बजे तक खुला रहेगा।
*†************************
नीमच में 30 दिसम्बर को रोजगार मेले का आयोजन
नीमच 19 दिसम्बर 2022, दशहरा मैदान नीमच में 30 दिसम्बर 2022 शुक्रवार को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार प्राप्त करने के लिए सुअवसर उपलब्ध है। इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतिया रोजगार मेले में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठावें।
जिला रोजगार अधिकारी नीमच ने बताया, कि रोजगार मेले में जिले की प्रतिष्ठित कम्पनियों व जिले से बाहर की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तो पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कम्पनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें। इस हेतु आपको कोई मार्ग व्यय नही दिया जायेगा। कृपया आवेदन के लिए अपनी सी.वी., रिज्यूम की कॉपी साथ लेकर मेले में उपस्थित हो।