महिलाएं डिजिटल रूप से साक्षर होंगी, तभी भविष्य की चुनौतियों व जानकारियों से परिचित होगी – श्री गुप्ता
==================
इसरा इंडिया और संकल्पित मंदसौर द्वारा सरकार की योजनाओं एवं डिजिटल साक्षरता हेतु मंदसौर जिले में कार्यशाला शुरू
मंदसौर । भारत में लगभग 16% महिलाएं ही मोबाइल इंटरनेट से जुड़ी हैं। ये आँकड़े देश के डिजिटलीकरण की दिशा में लैंगिक अंतर को साबित करता है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का प्रतिशत कितना होगा, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है। हमें जन अभियान के माध्यम से डिजिटल साक्षरता एवं शासकीय योजनाओं हेतु जनजागृति करना अत्यंत आवश्यक है।
उक्त विचार संकल्पित मंदसौर के संस्थापक एवं इसरा इंडिया के संस्थापक सदस्य श्री दिलीप धनराज गुप्ता ने मंदसौर जिले में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यशाला में व्यक्त किए।
श्री गुप्ता ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण योजनाओं में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सुरक्षित मातृत्व अभियान आदि शामिल हैं। इन योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली किशोरियों की जिंदगी को बेहतर करना है। लेकिन अभी भी कुछ गांव में महिलाओं व किशोरियों के बीच बहुत सारी चीजों को लेकर जागरूकता की कमी है। उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी तक नहीं है। ग्रामीण इलाकों में अनगिनत महिलाएं और किशोरियां आज भी डिजिटल साक्षरता से दूर हैं। कंप्यूटर शिक्षा, डिजिटलीकरण, स्किल सेंटर से जोड़कर डिजिटल भारत के सपनों को साकार करने की क्योंकि जब गांव पढ़ेगा तभी देश बढे़गा।
श्री गुप्ता ने कहा कि डिजिटल साक्षरता मंदसौर जिले के प्रत्येक ग्राम तक पहुंचे इस हेतु मंदसौर सुख समृद्धि वेलफेयर सोसाइटी “संकल्पित मंदसौर” एवं इसरा इंडिया के संयुक्त प्रयासों से महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा।
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में दिल्ली से आए इसरा इंडिया के सह – संस्थापक तथा महाप्रबंधक श्री अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि आज का युग संचार क्रांति का युग है, जिसमें सभी को आगे आना है। आज के समय में सभी को डिजिटल पैंमेट के माध्यम से रेल्वे टिकट बुकिंग, बिजली बिल भुगतान, मोबाईल, डी.टी.एच. रिचार्ज जैसी अनेक सुविधाओं का उपयोग करना होता है। इनके उपयोग के साथ-साथ उतनी ही चुनौतियां भी है हमें उन पर भी बारीकी से समझना आवश्यक है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि आज समय में किस प्रकार से हम घर बैठे – बैठे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड अपडेट, ई – पेन कार्ड, आभा कार्ड, आदि बना सकते है डिजिटल वेबसाइट के माध्यम से कार्यशाला में उपस्थित सभी महिलाओं को आगामी चुनौतियों एवं डिजिटल साक्षरता के सन्दर्भ में प्रशिक्षित किया है।
मंदसौर सुख समृद्धि वेलफेयर सोसाइटी “संकल्पित मंदसौर” एवं इसरा इंडिया के संयुक्त प्रयासों से वर्तमान में मंदसौर जिले में दिव्यांग जनों एवं जरूरतमंद युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ग्राफिक डिजाइनिंग, मल्टीमीडिया मार्केटिंग, सिलाई प्रशिक्षण और ब्यूटी पार्लर कोर्स प्रोजेक्ट गर्व के माध्यम से रामटेकरी मंदसौर एवं पोरवाल धर्मशाला के पास पिपलिया मंडी में करीब 200 से अधिक जरूरतमंद कर रहे हैं।
इसी प्रकार डिजिटल साक्षरता कार्यशाला मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में भी आयोजित की, जिसमें मंदसौर जिले की महिलाओं द्वारा पांच दिवसीय बैंक सखी दीदी का वित्तिय साक्षात्कार प्रशिक्षण भी प्राप्त किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक श्री अनिल कुमार मरावी, सहायक जिला परियोजना प्रबंधक प्रदीप चौहान, जिला प्रबंधक, फौजिया करिम, मंदसौर सुख समृद्धि वेलफेयर सोसाइटी के सचिव श्री प्रांजल गुप्ता, लखन बैरागी, विजन एकेडमी से श्री सुनील कंडारा सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।