मल्हारगढ़मंदसौर जिला

सीएम राइस स्कूल मल्हारगढ़ में विद्यार्थी के लिए कैरियर मेला संपन्न

===============================

मल्हारगढ़ । मध्यप्रदेश शासन शिक्षाक विभाग केआदेशानुसार मल्हारगढ़ सीएमएस स्कूल में केरियर मेले का आयोजन संपन्न हुआ उसके मुख्य अतिथि जिला न्यायधीश श्री बहरावत जिला विधिक अभियोजन के श्री प्रवीण कुमार प्रेस क्लब के संरक्षक एवं एसबीआई के सेवानिवृत्त मैनेजर श्री ओमप्रकाश बटवाल प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी श्री मोहन सेन कच्छावा कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम राइस स्कूल के प्राचार्य श्री अशोक वाघेला ने कि।

इस केरियर मेले में सीएम राइस स्कूल के अलावा माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से संबंधित एपीजी कंप्यूटर एपीजी आईटीआई कॉलेज आरबीएस कॉलेज भाट खेड़ा नीमच शासकीय आईटीआई कॉलेज मल्हारगढ़ आरएम कॉलेज नीमच के द्वारा केरियर मेले में अपने अपने अपने संस्थान में संचालित ट्रेंड एवं अन्य विषयों की जानकारी का स्टाल इंट्रा लगाए उसमें हर प्रकार के रोजगार संबंधी एवं केरियर संबंधी सभी जानकारियां उपलब्ध कराई गई कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं ने अपने अपने रूचि के अनुसार कैरियर के हिसाब से जानकारी प्राप्त कि।

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश श्री बहरावत ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा‌ कि विद्यार्थी लक्ष्य बनाकर अपना कैरियर चूने और कड़ी मेहनत करें जिला विधिक अभियोजन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने कहा कि शासन की योजना बहुत अच्छी है और विद्यार्थियों को अपने-अपने सुविधा अनुषार विषय का चयन कर कार्य करें ।

श्री ओम प्रकाश बटवाल ने कहा के विद्यार्थी अपने रूची अनुसार विषय को चुनकर कड़ी मेहनत करें मेहनत का कोई मोल नहीं।

कार्यक्रम को प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहन सेन कच्छावा एपीजी आईटीआई कॉलेज के डायरेक्टर मोहम्मद यूनुस रंगरेज सीएम राइज स्कूल प्राचार्य अशोक वाघेला ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी रुचि के अनुसार केरियर मेले में सभी कॉलेजों से लगे स्टाल पर पहुंचकर वहां उपस्थित स्टाफ से पूरी जानकारी प्राप्त कर अपने कैरियर को आगे बढ़ाएं और उन्होंने अपने अनुभव भी साझा कीए कार्यक्रम में कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राएं एवं सीएम राइम्स स्कूल के समस्त स्टॉप उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का संचालन वाइस प्रिंसिपल सीएम राइस के श्री मनीष गौड़ एवं व्याख्याता आशीष धनोतिया द्वारा किया गया आभार व्याख्याता श्रीमती प्रियंका कानूनगो ने माना कार्यक्रम में समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने अपना पूरा पूरा सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}