खेल-स्वास्थ्यनीमचमध्यप्रदेश

जिले भर के 60 से ज्यादा तैराकों ने लिया भाग, सर्वश्रेð प्रदर्शन करने वालों का किया सम्मान

जिला स्तरीय तैराकी में दिखाई प्रतिभा, चयनित टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होगी शामिल

नीमच,28 मई (नप्र) । जिला तैराकी संघ द्वारा मंगलवार को शहर के पास कनावटी स्थित ज्ञानोदय कॉलेज के स्वीमिंगपुल पर जिला स्तरीय तैराकी स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 60 तैराकों ने भाग लेकर तैराकी के विभिन्न इवेंट मंे अपनी प्रतिभा दिखाई। इनमें से 35 से अधिक तैराकों का चयन आगामी माह मंे होने वाली स्टैट तैराकी चैम्पियनशिप के लिए नीमच जिले की टीम के रूप मंे किया जावेगा। जिसकी घोषणा जल्द होगी।
जिला तैराकी संघ जिलाध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि स्पर्धा में गल्र्स और बॉयज दोनों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता तीन गु्रप में आयोजित की गई। ग्रुप-3 में 10 व 11 वर्ष तथा ग्रुप-2 में 12 से 14 वर्ष तथा ग्रुप-1 मंे 15 से 17 वर्ष के तैराकों ने भाग लिया। जिसमंे उन्होंने फ्री स्टाइल, बेक स्टाइल, बेस्ट स्टाइल, एवं बटर फ्लाई और रीले में प्रतिभा दिखाई। आयोजन मप्र तैराकी संघ के झोनल सेकेट्री देवास से आए ओपी जोगावत एवं जिला खेल अधिकारी विजेंद्र की विशेष उपस्थिति व मार्गदर्शन में कराया गया। दिनभर चली इस प्रतियोगिता मंे जिले भर से आए तैराकों ने अपनी विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्पर्धा के दौरान नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, ज्ञानोदय चेयरमेन अनिल चौरसिया, जिला तैराकी संघ संरक्षक अभिनव चौरसिया, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष चौपड़ा, सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, नपा सभापति कुसुम अशोक जोशी, पार्षद प्रतिनिधि हाजी साबिर मसूदी, इकबाल कुरैशी, हुसैन कारपेंटर, राकेश सोनकर, ब्रजेश सक्सेना, पृथ्वीसिंह वर्मा आदि बतौर अतिथि उपस्थित हुए। जिनके द्वारा सर्वश्रेð प्रतिभागी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन मंे बंटी मिथोरा, मेंटर प्रभुमूलचंदानी, सृष्टि मोदी, आलोक सोनी, कम्प्यूटर आ°परेटर नितिन द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं इस मौके पर संघ के पदाधिकारी आलोक सोनी, अनिल सुराणा, अर्जुन पंडित, बंटू बाफना, भरत जाट, बंटी मिथोरा, गौतम पटौदी, रामगोपाल मोदी, प्रकाश मंडवारिया, शरद जैन, शरद पाटीदार, तरुण ओझा, विष्णुकुमार मोदी, भगवती प्रसाद, मुकेश चतुर्वेदी, राजेश वर्मा, दिलीप डूंगरवाल व मेहबूब खान, दर्शन शर्मा आदि मौजूद रहे और उन्होंने कई व्यवस्थाओं को संभाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}