मंदसौर जिलासीतामऊ
अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग के नेतृत्व में मानपुरा में हटाया गया अतिक्रमण

अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग के नेतृत्व में मानपुरा में हटाया गया अतिक्रमण
मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना अंतर्गत पात्र 6 भूमिहीन हितग्राहियों शांतिबाई पति मांगीलाल, ग्यारसीबाई पति रंजीत,निर्मलाबाई पति विनोद,सुशीला बाई पति सुजानमाल, शंकरलाल पिता मोहनलाल, शांतिबाई पति अमरचंद को ग्राम पंचायत मानपुर के ग्राम मानपुर में आबादी में व्यक्तियों द्वारा किए गए अवैध रोड़ी डालकर अतिक्रमण को हटवाया जाकर विधिवत निर्धारित मापदंड अनुसार 30 * 20 sqft भूमि नाप कर चतुर सीमा बताकर भूमि प्रदाय की गई।
उक्त कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी उपखंड सीतामऊ श्रीमती शिवानी गर्ग के नेतृत्व में तहसीलदार सीतामऊ श्री शुभम पाटीदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतामऊ डॉ प्रभांशु कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पटवारी दल ,पुलिस एवं पंचायत के सहयोग से की गई।