शितलहर पाले से हुआ फसलों को नुकसान किसानों की सर्वे व आकलन रिपोर्ट की मांग

============================
सुवासरा- भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में किसानों ने शीतलहर व पाले से हुए नुकसान का सर्वे करा आकलन रिपोर्ट की मांग की आज सभा चौक पर किसानों द्वारा एकत्र होकर तहसील कार्यालय जाकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की गई सुवासरा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में शीतलहर से फसलों में अत्यधिक नुकसान हो गया है जिसमें मुख्य रुप से धनिया चना अफीम गेहूं मसूर अलसी आदि फसलें खराब हो चुकी हैं जिनका सर्वे करवाकर किसानों को राहत राशि और बीमा किसानों को दिया जाने की कार्यवाही करें साथ ही सर्वे की आकलन रिपोर्ट की प्रति की मांग की गई जिस पर तहसीलदार महोदय ने सात दिवस के अंदर सर्वे करा रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष डूंगर सिंह सिसोदिया जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी जिला मंत्री रामनिवास बैरागी जिला कोषाध्यक्ष बालमुकुंद चौधरी जिला सदस्य मांगीलाल विश्वकर्मा पहलाद सिंह परिहार तह अध्यक्ष अर्जुन सिंह मंत्री उदसिंह तवर सहित सुवासरा तहसील के किसानों की उपस्थिति रही।