नाहरगढ़ क्षेत्र में गिरा पाला, सरपंच व उप सरपंच के साथ पटवारी ने किया सर्वे

——–
तुरकिया (पप्पु सौलंकी) नाहरगढ़ सरपंच श्रीमती राधाबाई चौहान तो पति उपसरपंच पदमसिंह आबाखेड़ी के साथ पटवारी पुष्कर पाटीदार सचिव प्रदीप व्यास ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नाहरगढ़ से आबाखेड़ी रोड़ पर स्थित आसपास के खेतों में जाकर सर्वे किया गया है।
पिछले 4 – 5 दिनों से ठंड का प्रकोप जारी है इससे फसलों पर नुकसान हुआ ठंड के प्रकोप से अफीम, धनिया , गेंहू, सरसो, इसबगोल, सहित फसलो पर बर्फ जम गई थी इससे फसलों में नुकसान हुआ है। उप सरपंच पदमसिंह आबाखेड़ी ने बताया है कि पटवारी व किसानों के साथ पाला प्रभावित खेतो का निरीक्षण किया गया है। उच्च अधिकारियों से चर्चा कर मुआवजा दिलाने लिए प्रयास किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान नेपाल सिंह, बोराना, तूफान सिंह बोराना, गोपाल राठौर, मोहित माली, सहित किसान मौजूद थे।_