जिसकी तलवार की छनक से अकबर का दिल घबराता था वह अजर और वह शुरवीर वह महाराणा कहलाते थे।

जिसकी तलवार की छनक से अकबर का दिल घबराता था वह अजर और वह शुरवीर वह महाराणा कहलाते थे।
औरंगाबाद बिहार से धर्मेंद्र गुप्ता
गुरुवार को शहर के ओवर ब्रिज NH 2 के पास स्थित शिव वाटिका विद्या मंदिर के प्रांगण में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि को मनाया गया इस समारोह के मुख्य संचालक प्राचार्य राजीव रंजन एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा छात्र-गण भाग लिए सभी लोग महाराणा प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डाला छात्र-छात्राओं ने उनके पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए महाराणा प्रताप ने कैसे राज्य को संचालन तथा साम्राज्य को कैसे संभाल रखा इसकी जानकारी बच्चों को बताया गया महराणा प्रताप वीर शौर्य का प्रतीक माने जाते हैं उनका युद्ध अकबर के साथ हुआ वे 40000 सैनिकों को हरा रखा था उनसे एक कुशल एवं वीर योद्धा बनने की प्रेरणा मिलती है बच्चों ने उनका वीरगाथा कहानी गीत के रूप में गाकर प्रस्तुत किया तथा बच्चों के बीच पर प्रतियोगिता करा कर उन्हें पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के राजीव रंजन, संजय कुमार सिन्हा, अमित रंजन, सत्येंद्र कुमार, रितुल कुमारी, किरण कुमारी, संतोष कुमार, बैजनाथ कुमार,प्रियदर्शनी मिश्रा सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे