निर्वाचनमंदसौरमध्यप्रदेश

मंदसौर संसदीय क्षेत्र -23 में 13 मई को होगा मतदान

======================

18 लाख 92 हजार 12 मतदाता 2 हजार 151 मतदान केंद्रों से करेंगे मतदान

कलेक्टर, एसपी की राजनीतिक दलों एवं प्रेस के साथ बैठक संपन्न

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधिक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सभी पत्रकारों को जानकारी प्रदान की। जानकारी देते हुए कहा कि मंदसौर लोकसभा क्षेत्र 23 के लिए 13 मई को मतदान होगा। 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। 25 अप्रैल नॉमिनेशन का अंतिम दिन होगा। 26 अप्रैल के दिन स्क्रुटनी की जाएगी एवं 29 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 13 मई के दिन मतदान होगा एवं 4 जून को मतगणना होगी। 6 जून को आदर्श आचरण संहिता समाप्त हो जायेगी। नाम दाखिल करने का कार्य मंदसौर जिला मुख्यालय पर हो होगा। मंदसौर लोकसभा क्षेत्र में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल है। जिसमें 13 मई के दिन 18 लाख 92 हजार 12 मतदाता 2 हजार 151 मतदान केंद्रों से अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। 18 लाख 92 हजार 12 मतदाताओं में पुरुष मतदाता 9 लाख 55 हजार 347 है एवं महिला मतदाता 9 लाख 36 हजार 639 है। साथ ही थर्ड 26 जेंडर मतदाता है।

राजनीतिक दलों की बैठक एवं प्रेस वार्ता के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एआरओ श्री परमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, पत्रकार मौजूद थे।

कलेक्टर, एसपी द्वारा सभी को जानकारी देते हुए बताया कि आज से आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है। आचरण संहिता के नियमों का अच्छे से अध्ययन करें। उनका अक्षरसः पालन करें। ईवीएम मशीनों का लगातार प्रदर्शन चल रहा है। इसके साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता का कार्य लगातार चल रहा है। मतदाता को जागरूक करने में मीडिया की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा में कुछ कमी हो तो प्रशासन को बता सकते हैं। उनको समय रहते दूर किया जाएगा। अगर एमसीसी का उल्लंघन पाया जाता है, तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। तीन दिवस तक लगातार संपत्ति विरूपण की कार्यवाही चलेगी। शिकायतों के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। सोशल मीडिया पर गलत खबरें डालने से बचना चाहिए। कोई भी खबर हो उसकी प्रामाणिकता के बाद ही सोशल मीडिया पर भेजी जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}