अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के युवा संत रामानुराग जी का रत्नपुरी कि धरा रतलाम में हुआ अभिनंदन

==================
रतलाम ।श्री जांगिड़ ब्राह्मण मेवाड़ा समाज मंदिर चांदनी चौक में भागवत कथा आयोजित युगचेतना भागवत कथा में विराजित पोरवाल समाज के गौरव संत श्री रामानुराग जी रामजी (रामद्वारा साध्वाश्रम) खाचरौद का भव्य स्वागत सम्मान अभिनंदन पोरवाल समाज अखिलभारतीय पोरवाल संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। साथ ही पदाधिकारियों ने समाज मे चल रही विभिन्न गतिविधियों से रामजी महाराज को अवगत कराया , रामजी महाराज ने सभी समाजजनों को निरंतर राष्ट्रीय एवम सामाजिक कार्यक्रमो में अपनी निरंतर सक्रियता रखने एवम सकारात्मक विचारों के आदान प्रदान की प्रेरणा दी।
अभिनंदन समारोह में उपस्थित थे। पोरवाल समाज के वरिष्ठ भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री श्री मनोहर पोरवाल , समाज अध्यक्ष श्री गोपाल मंडवारिया ,युवा संगठन के राष्ट्रीय सचिव सांसद प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र काला जिला अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता श्री नितिन जी पोरवाल श्री मनोज जी काला श्री मुकेश पोरवाल एवं समस्त वरिष्ठ जनों ने युवा साथियों द्वारा महाराज श्री का सम्मान किया ।