शामगढ़मंदसौर जिला
शामगढ़ में बजरंग दल ने निकाला शोर्य संचलन

========…..======
शामगढ़- नगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आज जिला एवं नगर पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रमुख मार्गो से सौर्य पथ संचलन निकाला गया , सौर्य पथ संचलन शिव हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर कसाई मोहल्ला , राजा टोडरमल मार्ग(मेन रोड) , सब्जी मंडी , फकीर मोहल्ला , खाती मोहल्ला होते हुए पुनः गंतव्य स्थान पर पहुंचा , बड़ी संख्या में बजरंगी हाथ में झंडा लिए जयघोष के साथ चल रहे थे , सौर्य संचलन में चाक-चौबंद सीनियर अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी देखने को मिली।
संचलन में महिला दुर्गा वाहिनी , दामोदर नवयुवक मंडल दर्जी समाज सहित विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।