पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामलखन सिंह यादव की मनाई गई 17वीं पुण्यतिथि ।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामलखन सिंह यादव की मनाई गई 17वीं पुण्यतिथि ।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
मंगलवार को औरंगाबाद जिले में स्थित रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय परिसर में शेरे बिहार के रूप में पहचान बनानेवाले पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामलखन सिंह यादव की 17 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
पुण्यतिथि के अवसर पर उनके आदमकद पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया । प्राचार्य डॉ विजय रजक की अध्यक्षता में किया गया।
प्रधान सहायक ने कहा कि
वही मौके पर महाविद्यालय के प्रधान सहायक (बड़ा बाबू ) जनार्दन सिंह यादव ने बताया की गरीब बच्चों को विद्यालयों व महाविद्यालयों में मनोबल तोड़ने के लिए नंबर कम दिया जाता था व उसके साथ भेदभाव किया जाता था। जिसे देखते हुए रामलखन सिंह यादव ने शिक्षण संस्थान खोलने का महाअभियान चलाये व दर्जनों कॉलेज स्कूल की स्थापना किया जो संयुक्त बिहार के अन्य जगहों पर आज भी संचालित है व अच्छे प्रदर्शन कर रही है। जिसका लाभ बच्चों को आज पूरा मिल रहा है
इस मौके पर डॉ विजय शंकर श्रीवास्तव, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉक्टर तरुण माथुर, विवेक कुमार, लालमोहन यादव, नरेंद्र प्रताप सिंह, मिथिलेश महतो, विजय मेहता, जितेंद्र कुमार, संतन कुमार, मनीष कुमार सहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी तथा छात्राएं उपस्थित रहे।