मन्दसौर के अभिषेक धनोतिया बने सीए

====================
मंदसौर। चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) का परीक्षा परिणाम सामने आते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। मूलतः नाहरगढ़ वाले मुकेश धनोतिया मन्दसौर के सुपुत्र अभिषेक धनोतिया ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की।अभिषेक आरंभ से ही पढ़ाई में होनहार थे, सेंट थॉमस विद्यालय से कक्षा 12वीं तक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात सीए की तैयारी में जुट गये थे। सीए का परीक्षा परिणाम आते ही अभिषेक के चेहरे पर खुशियां देखते ही बनती थी। अभिषेक अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता पिता को देते है। परीक्षा परिणाम आते ही सबसे पहले माता पिता से आशीर्वाद लिया।अभिषेक के सीए बनने पर पोरवाल महासभा सहित ने विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।